• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव-प्रचार अभियान का नाम बदला है, मिशन नहीं,बाइडेन बोले- हैरिस का दिल खोलकर समर्थन करें और एकजुट होकर ट्रंप को हराएं

by NewsDesk - 23 Jul 24 | 116

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने सभी को चौंकाते हुए राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली है। बाइडेन ने अपने फैसले का समर्थन करते हुए इसे सही बताया है। उन्होंने कहा कि वह कमला हैरिस के लिए धुंआधार प्रचार करेंगे। बाइडेन ने अपने समर्थकों से अपील की है कि हैरिस का उसी तरह समर्थन करें, जैसा मेरा करते आए हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार अभियान का नाम बदला है लेकिन मिशन नहीं बदला है और हमारा मिशन है, डोनाल्ड ट्रंप को हराना।

बाइडेन ने कहा कि अगर मुझे कोरोना नहीं होता तो मैं आपके साथ यहां बैठा होता, आपके साथ खड़ा होता. आप लोगों ने जो किया है, मुझे उस पर गर्व है। कोरोना की वजह से मैं आप लोगों के बीच नहीं आ पा रहा हूं लेकिन जल्द ही लोगों के बीच आऊंगा. मैं कहीं नहीं जा रहा. मैं चाहता हूं कि लोग ये याद रखें कि हमने बेहतरीन काम किया है। उन्होंने चुनाव प्रचार टीम से आग्रह किया है कि वे हैरिस का दिल खोलकर समर्थन करें और एकजुट होकर ट्रंप को हराएं।

बाइडेन ने कहा कि बेशक चुनाव प्रचार अभियान का नाम बदला गया है लेकिन हमारा मिशन नहीं बदला है। मैं हैरिस का प्रचार करूंगा। हमें लोकतंत्र बचाने की जरूरत है। ट्रंप हमारे समुदाय और देश के लिए खतरा है। मेरे विदेश नीति सहयोगियों, मेरे समकक्षों और दुनियाभर के लोगों से पूछिए वह अभी भी खतरा बने हुए हैं। मुझे यकीन है कि आपने जिस तरह की मेहनत मेरे लिए की है, आप वैसी ही मेहनत हैरिस को जिताने में भी करेंगे।

बता दें कि बाडेन ने रविवार को चिट्ठी लिखकर अचानक से राष्ट्रपति चुनाव से अपनी उम्मीदवारी वापस लेने का ऐलान किया था। उन्होंने कहा था कि वह चुनाव नहीं लड़ेंगे। बाइडेन का यह फैसला तब आया, जब डेमोक्रेटिक पार्टी के बड़े नेता और उनके समर्थक उनसे नाम वापस लेने की अपील कर रहे थे।

Updates

+