• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

अमित शाह का तंज बोले- तेलंगाना सरकार वसूल रही राहुल रेवंत टैक्स

by NewsDesk - 06 May 24 | 155

हैदराबाद। सिकंदराबाद में भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तेलंगाना के मुख्यमंत्री अनुमूला रेवंत रेड्डी पर तेलंगाना को कांग्रेस का एटीएम बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार देश में पार्टी के चुनाव अभियान के लिए राहुल रेवंत टैक्स वसूल रही है। अमित शाह ने हाल ही में एक चुनावी रैली में बच्चों को शामिल करके आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए हैदराबाद पुलिस द्वारा उनके खिलाफ दर्ज किए गए मामले का भी जिक्र किया।पूर्व भाजपा अध्यक्ष ने कहा, रेवंत रेड्डी हाल ही में मुख्यमंत्री बने हैं। हाल ही में उन्होंने एक मामला दर्ज कराया है, लेकिन मैं रेवंत रेड्डी की तरह नहीं रोऊंगा। मैं इसे रद्द कराने के लिए उच्च न्यायालय जाऊंगा।केंद्रीय मंत्री ने रेवंत रेड्डी से कहा कि केंद्रीय नेतृत्व, जिसके निर्देश पर वह भ्रष्टाचार कर रहे हैं, वह उनका इस्तेमाल करेगा और बाद में फेंक देगा।

गृह मंत्री ने लोगों से मल्काजगिरि लोकसभा सीट और सिकंदराबाद छावनी विधानसभा सीट (उपचुनाव) के लिए भाजपा उम्मीदवारों को वोट देने की अपील करते हुए कहा, हमारे दो उम्मीदवारों को चुनें, हम इस बात का ध्यान रखेंगे कि इस एटीएम में नकदी खत्म न हो जाए। उन्‍होंने इससे पहले निजामाबाद में कहा कि तेलंगाना से प्रतिदिन सैकड़ों करोड़ रुपये दिल्ली दरबार में भेजे जा रहे हैं। अमित शाह ने उनके वीडियो को संपादित करने और प्रसारित करने के लिए दिल्ली पुलिस द्वारा रेवंत रेड्डी के खिलाफ दर्ज किए गए मामले का भी जिक्र किया। निजामाबाद में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि उनके वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई। गृहमंत्री ने पूछा, रेवंत रेड्डी कह रहे हैं कि दिल्ली पुलिस उनके पीछे है। अगर आप फर्जी वीडियो बनाएंगे तो क्या होगा? । यह दोहराते हुए कि मुसलमानों को दिया गया आरक्षण असंवैधानिक है, शाह ने कहा कि जब भाजपा तेलंगाना में सत्ता में आएगी, तो वह इसे खत्म कर देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस झूठ फैला रही है कि अगर भाजपा दोबारा सत्ता में आई तो वह एससी, एसटी और ओबीसी का आरक्षण छीन लेगी।

Updates

+