• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले में एक और ठेकेदार गिरफ्तार

by NewsDesk - 10 Jun 24 | 153

इन्दौर :  नगर निगम में हुए करोड़ों के फर्जी बिल घोटाले में पुलिस ने एक और आरोपी ठेकेदार को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने 1.8 करोड़ रु. के फर्जी बिल पास करा पेमेंट ले लिया था। एम जी रोड थाना पुलिस के अनुसार गिरफ्तार ठेकेदार का नाम जाहिद पिता मोहम्मद खान उम्र इकतालीस साल निवासी दयानंद नगर, माणिकबाग रोड है। उसने मामले में गिरफ्तार और इस पूरे फर्जी बिल कांड के मास्टर माइंड निगम इंजीनियर अभय राठौर के साथ मिलकर डायमंड एसोसिएट नामक फर्म के फर्जी बिल पेश किए थे। बताया जा रहा है कि इसी मामले में फरार एक और ठेकेदार एजाज उर्फ एहतेशाम उसका जीजा है वहीं निगम से भ्रष्टाचार के मामले में बर्खास्त हुआ बेलदार असलम खान भी उसका रिश्तेदार है।

Updates

+