• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

यूके में चींटियों ने भारतीय मूल के सांसद की बढ़ाई मुशकिलें, जांच होगी शुरु

by NewsDesk - 02 Sep 24 | 132

लंदन । यूके में भारतीय मूल के सांसद जस अठवाल विवाद में घिर गए हैं। उनके कई मकानों की हालत बेहद खबरा जिसे वह किराए पर चलाते हैं। अठवाल ऐसे सांसद हैं जिनके पास यूके में सबसे ज्यादा संपत्ति है। उनके पास 15 ऐसी प्रॉपर्टी हैं जो किराए पर चलती हैं। इलफोर्ड साउथ में उनके सात फ्लैट पर हैं जो किराए पर दिए गए हैं। किराएदारों ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है कि छत से जहरीला पाउडर गिरता रहता है। ऐसे में उन्हें सीलिंग सफाई करनी पड़ती है। फ्लैट में चीटियों ने लोगों का रहना मुहाल कर दिया है।

एक किराएदार ने कहा कि उनके छोटे बच्चे जब सोते हैं तो चीटियां उनके ऊपर रेंगने लगती हैं। वहीं अन्य किराएदारों का कहना है कि फ्लैट की हालत इतनी खराब है कि उन्हें खाली करना पड़ सकता है। यहां चारों तरफ चीटियां ही चीटियां हैं। इस मामले को लेकर अठवाल ने चिंता जताई है और जल्द ही इसका समाधान करने का आश्वासन दिया है।

लंदन असेंबली के एक कंजरवेटिव सदस्य ने लेबर पार्टी से मामले की जांच करवाने को कहा है। उन्होने कहा कि लेबर पार्टी ने 2024 के चुनाव में रेंटल मार्केट में सुधार करने का वादा किया था। वहीं पार्टी के ही सांसद इस मामले में बड़ी गड़बड़ी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, इसको लेकर मुझे बहुत चिंता है। उन्होंने कहा कि मुझे चिंता है कि जो लोग अटवाल के किराएदार हैं, वे डरे हुए हैं और उन्हें बेघर होने का डर सता रहा है। ऐसी बातें अकसर सामने आती हैं कि अपने मकानों की देखरेख और मेंटिनेंस ना करवाने की वजह से किराएदारों को बेघर होना पड़ता है।

Updates

+