- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Tuesday, Dec 24, 2024
by NewsDesk - 23 Dec 23 | 226
श्रीनगर । विपक्षी नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में आतंकवादी हमले की निंदा की है, साथ ही सुरक्षा मुद्दों से निपटने के लिए केंद्र सरकार की आलोचना की। शिवसेना (यूबीटी) के सांसद संजय राउत ने पुंछ में घात और 2019 के पुलवामा हमले के बीच समानताएं बता दी। जिसमें 40 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान मारे गए थे। राउत ने कहा कि कल पुंछ में हुआ आतंकवादी हमला पुलवामा हमले की पुनरावृत्ति है। मोदी सरकार सो रही है। क्या आप (भाजपा) फिर से हमारे जवानों के बलिदान पर राजनीति करना चाहते हैं? क्या आप 2024 में पुलवामा मुद्दे पर फिर से वोट मांगना चाहते हैं?
उनका कहना था कि धारा 370 आतंकवाद के लिए जिम्मेदार है। आज भी आतंकवाद है। कश्मीर में कर्नल और कैप्टन जैसे अधिकारी मर रहे हैं। हर दिन कहीं न कहीं बम फूटता है... क्या आतंकवाद खत्म हो गया? फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि आतंकवाद खत्म नहीं हुआ है, लेकिन बीजेपी सिर्फ ढिंढोरा पीट रही है कि आतंकवाद खत्म हो गया है। पूर्व मुख्यमंत्रियों गुलाम नबी आजाद और महबूबा मुफ्ती ने भी हमले की निंदा की है। पुंछ जिले में आतंकवादियों के लक्षित हमले में भारतीय सेना के पांच जवान शहीद हो गए। हमला अपराह्न लगभग 3:45 बजे हुआ जब सेना के दो वाहन, जो घेराबंदी और तलाशी अभियान का समर्थन करने जा रहे थे, धत्यार मोड़ के पास एक अंधे मोड़ पर घात लगाकर हमला किया गया।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24