• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Jan 06, 2025

31 मार्च रविवार को भी बैंक खुलेंगे, RBI ने सभी बैंकों को दिए निर्देश

by NewsDesk - 21 Mar 24 | 209

31 मार्च चालू वित्त वर्ष 2023-24 का आखिरी दिन है, इसलिए RBI ने लिया फ़ैसला 

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने देश के सभी बैंकों को 31 मार्च, 2024 को सरकारी कामकाज के लिए अपनी शाखाएं खोलने का निर्देश दिये है। सबसे बड़ी बात है कि इस बार 31 मार्च को रविवार है। लेकिन, यह चालू वित्त वर्ष का अंतिम दिन है ऐसे में आरबीआई ने यह आदेश जारी किया है। 

 

आरबीआई ने कहा है कि, भारत सरकार ने सरकारी प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित बैंकों की सभी शाखाओं को 31 मार्च, 2024 (रविवार) को लेनदेन के लिए खुला रखने का निर्णय लिया गया है कि ताकि वित्त वर्ष 2023-24 में प्राप्तियों और भुगतान से संबंधित सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब रखा जा सके। इसमें कहा गया कि इसी तरह एजेंसी बैंकों को सलाह दी जाती है कि वे 31 मार्च, 2024 (रविवार) को सरकारी व्यवसाय से संबंधित अपनी सभी शाखाएं खुली रखें।

Updates

+