- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 12 Jan 24 | 332
- दर्शकों को इस जोड़ी का खेल आ रहा पसंद
मुंबई । छोटे परदे का रियलिटी शो बिग बॉस 17 में टीवी की फेमस जोड़ी अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को देखा जा रहा है। दर्शकों को इस जोड़ी का खेल पसंद आ रहा है, लेकिन कहीं न कहीं इस जोड़ी ने अपने खेल को लेकर अपना रिश्ते लोगों तक बेहद खराब अंदाज में दिखाया है।
दोनों की शो में पिछले तीन से काफी लड़ाई देखने को मिली। दोनों की लड़ाई को देख बाहरी दुनिया में कई तरह-तरह की बाते होने लगी, जिसके चलते मेकर्स ने दोनों की मां को शो में बुलाया था। इस दौरान अंकिता लोखंडे की सास यानी विक्की का मां रंजना जैन ने बहू को लेकर बातों ही बातों में काफी कुछ कहा भी था। अब फैमिली वीक में फिर से एक बार अंकिता लोखंडे और विक्की जैन की मां ने शो में वापसी की। दोनों ने शो में अपने बच्चों के साथ एक रात गुजारी। वहीं अब शो से बाहर आने के बाद एक्ट्रेस की सास के बहू को लेकर फिर से सुर बदले नजर आए।
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन से मिलकर आने के बाद विक्की की मां रंजना जैन ने अपना एक्सपीरियंस साझा किया है। इतना ही नहीं उन्होंने बहू अंकिता लोखंडे को लेकर कहा कि- बहू तो बहुत अच्छी है, लेकिन अभी थोड़ा दिख नहीं रही उनकी अच्छाई। समझा के आए हैं कि बेटा जितने दिन बचे हैं, थोड़ा अच्छाई की प्रतिमूर्ति बन जाओ, अब देखते हैं क्या करती है।जब उनसे पूछा कि विक्की और अंकिता में से कौन शो का विनर होगा? तो इस पर उन्होंने कहा, विक्की को ये लोग करेंगे कि नहीं करेंगे, हमें ये लगता है कि ये लोग अपने चेहरों को ही लाते हैं। जैसे कलर्स का कोई शो आएगा तो अंकिता काम करने आ जाएगी, विक्की थोड़े ही आ पाएगा वो बिजनसमैन है। ये सोचकर उसको ना करें। गेम देखकर तो लगता है कि विक्की को ही आना चाहिए।
इस दौरान जब रंजना जैन से सुशांत को लेकर सवाल किया कि आखिर बार-बार अंकिता शो में सुशांत का जिक्र करती हैं। इस पर उन्होंने कहा कि, सिम्पैथी जता रही है ऐसा लगता है अंकिता अपने लिए। सुशांत को क्या पड़ा है, वो तो चला ही गया है बेचारा। बता दें कि बिग बॉस 17 जनवरी के आखिर में खत्म होने जा रहा है। यह शो अब फिनाले की तरफ बढ़ता नजर आ रहा है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24