• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

ग्वालियर में SP कार्यालय में बिल क्लर्क का घोटाला, ऑनलाइन मॉनिटरिंग से हुई 71 लाख की गड़बड़ी की पहचान

by NewsDesk - 08 Feb 24 | 776

ग्वालियर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी की नाक के नीचे बिल क्लर्क लाखों का घोटाला करता रहा और अफसरों को गड़बड़ी का पता भी नहीं चला। कोष एवं लेखा ने सिस्टम की ऑनलाइन मॉनिटरिंग के बाद एसपी ऑफिस में 71 लाख रुपए की गड़बड़ी पकड़ी है। इस मामले में बिल क्लर्क अरविंद सिंह भदोरिया को प्रथम दृष्टया दोषी ठहराया जा रहा है। आयुक्त कोष एवं लेखा ने मामले की जांच संयुक्त संचालक कोष एलएन सुमन को सौंपी है। टीम में चार सदस्य रखे गए हैं इनमें उपसंचालक अर्चना त्रिपाठी, विवेक सक्सेना नरेंद्र सिंह भी शामिल किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से पुराने बिलों की डिटेल्स मांगी गई है। कोष एवं लेखा अधिकारियों के मुताबिक पुलिस अधीक्षक कार्यालय में यह गड़बड़ी 2018 से लेकर जुलाई 2023 के बीच में की गई है। ट्रेजरी अफसर की जांच में पाया गया है कि 77 खातों में 71 लाख रुपये का संदिग्ध भुगतान किया गया है ।बिल क्लर्क पुलिस आरक्षक अरविंद सिंह भदौरिया ने अपनी पत्नी नीतू के एसबीआई खाते में 17 लाख रुपये ट्रांसफर किए हैं ।वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा ने कहा कि इस गड़बड़ी की शिकायत पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से कर दी गई है और उनसे रिकॉर्ड भी तलब किया गया है। ट्रेजरी ऑफिसर अब पिछले 5 सालों में हुए भुगतान और बिलों की जांच भी करेंगे।

Updates

+