- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Jan 04, 2025
by NewsDesk - 21 Apr 24 | 328
मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का निधन हो गया है, 71 साल की उम्र में कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। बड़ी बात यह है कि पहले चरण में जो वोटिंग हुई उसमें मुरादाबाद सीट पर भी वोट डाला गया था। ऐसे में यहां पर भाजपा के लिए नई चुनौती खड़ी हो गई है। इस समय सभी के मन में ये सवाल आ रहा है कि क्या मुरादाबाद सीट पर एक बार फिर वोटिंग होगी? सबसे बड़ा कंफ्यूजन इस बात को लेकर है कि अगर भाजपा प्रत्याशी का निधन हो चुका है तो क्या इसका मतलब ये निकाला जाए कि पूरी चुनावी प्रक्रिया एक बार फिर दोहराई जाएगी?
अब यहां पर समझने वाली बात यह है कि अभी तुरंत इस समय ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। जो नियम है, उनके मुताबिक अभी चुनावी प्रक्रिया जैसी चल रही है, वैसे ही आगे बढ़ती रहेगी। 4 जून को जब नतीजे आएंगे, उसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि सीट पर दोबारा वोटिंग करने की आवश्यकता है या नहीं। असल में अगर मुरादाबाद सीट से इस बार बीजेपी की जीत होती है, तब जरूर चुनाव आयोग को उस सीट को रिक्त घोषित करना पड़ेगा और तब दोबारा वहां पर वोटिंग करवाई जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि बीजेपी के सर्वेश सिंह अब दुनिया में नहीं रहे। लेकिन अगर दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी की यहां से जीत होती है तो उन्हें विनिंग सर्टिफिकेट दिया जाएगा। उस स्थिति में वो सीट उनके नाम हो जाएगी और वहां फिर से वोटिंग नहीं होगी।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24