- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Dec 27, 2024
by NewsDesk - 31 Jan 24 | 248
भारतीय राजनीति में राम मंदिर का मुद्दा अरसे से अहम भूमिका निभाता रहा है. ऐसे में लंबे इंतजार के बाद बीजेपी के शासन में राम.मंदिर निर्माण और प्रभु राम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन ने पूरे देश में राममय माहौल बना दिया वहीं इस आयोजन पर सियासत भी लगातार गर्म नजर दिखाई दे रही है.लोकसभा चुनाव के करीब आते ही अब बीजेपी राम भक्तों को अपनी अनोखी पहल के चलते हर जनपद के प्रत्येक बूथ से 5 - 5 लोगों को अयोध्या राम लला के दर्शन कराने जा रही है. जिसके चलते कानपुर - बुंदेलखंड क्षेत्र से लगभग 1.75 हजार लोग बीजेपी के सहयोग से आस्था की डुबकी लगाएंगे, वहीं कानपुर देहात जनपद में 1576 बूथ बीजेपी के हैं. जहा प्रत्येक बूथ से 5 लोग इस यात्रा के लिए लिए गए हैं जिनकी संख्या लगभग 8 हजार होती है लेकिन यहां ये संख्या बढ़कर 14 हजार तक पहुंच चुकी है.
बीजेपी प्रत्येक बूथ से 5 लोगों को अयोध्या प्रभु राम के दर्शन करने के लिए मुफ्त में ले जायेगी, वहीं कानपुर देहात से 14000 लोगों ने अपने दस्तावेज जिला बीजेपी कमेटी को भेजे हैं और पहली खेप में बीजेपी इस जिले से 8 हजार लोगों को दर्शन कराएगी और धीरे चक्कर में अन्य 6 हजार लोगों को ले जाएगी . जहां एक और बीजेपी राम भक्तों को मुफ्त अयोध्या ले जाकर राम के दर्शन कराने की बात कर रही है वहीं इसको बीजेपी आस्था का नाम दे रही है. और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आदेश बता रहे है. लेकिन सियासी गलियारे में बीजेपी का राम दर्शन कहीं चुनावी दांव तो डेबिट नहीं होगा. जिसके जरिए बीजेपी जनता को राम के नाम पर जोड़ने का काम कर रही है. फिलहाट बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला ने इसे सियासत से जोड़ने के लिए साफ इंकार कर दिया है और इसे आस्था का हिस्सा बताया है.
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24