• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Jan 03, 2025

ज्ञान पर आधारित होगा भाजपा का संकल्प पत्र, हर एक वर्ग को मिलेगी सौगात

by NewsDesk - 05 Apr 24 | 231

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में मतदाताओं के लिए राजनैतक दल अपने अपने घोषणा पत्र तैयार करने में लगे हैं। कांग्रेस आज शुक्रवार को अपने घोषणा पत्र का ऐलान करने जा रही है तो भारतीय जनता पार्टी अपने संकल्प पत्र में कई बड़ी घोषणाएं कर सकती है। 2019 में कांग्रेस ने एनवायएवाय योजना का ऐलान किया था और इस बार भी वह इस पर फोकस कर सकती है। इसके तहत देश के करीब 5 करोड़ गरीब परिवारों को सालाना 72 हजार रुपये दिए जाने का प्रस्ताव था। इस बार भी इसका ऐलान हो सकता है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी इस स्कीम के पक्षधर हैं और वह मानते हैं कि इस स्कीम से यूनिवर्सल बेसिक इनकम के सिद्धांत पर काम हो सकेगा। इसका अर्थ है कि देश में सबकी एक बेसिक इनकम हो। वहीं भाजपा में इसके मुकाबले ज्ञान (जीवाईएएन) पर मंथन चल रहा है।

गुरुवार को भाजपा की मेनिफेस्टो कमेटी की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग की अध्यक्षता राजनाथ सिंह ने की, जबकि निर्मला सीतारमण इसमें संयोजक के तौर पर मौजूद थीं। उनके अलावा अर्जुन मुंडा, किरेन रिजिजू, भूपेंद्र यादव, अर्जुन राम मेघवाल और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल मौजूद थे। यूपी से केशव प्रसाद मौर्य भी गए थे। माना जा रहा है कि अगले सप्ताह किसी भी दिन भाजपा की ओर से संकल्प पत्र जारी हो सकता है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है और आखिरी यानी 7वें राउंड की वोटिंग 1 जून को होगी।

ज्ञान के तहत भाजपा पीएम मोदी की ओर से बताई गई उन 4 जातियों पर फोकस करेगी, जिनके जरिए देश की बड़ी आबादी को साधा जा सकता है। इसके तहत गरीब, युवा, अन्नदाता यानी किसान और नारी को शामिल किया जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले कई रैलियों में कह चुके हैं कि विपक्ष देश को जातियों में बांटना चाहता है, जबकि सिर्फ 4 ही जातियां हैं। उन्होंने कहा था कि ये 4 जातियां गरीब, युवा, किसान और महिला हैं। यदि हम उनके कल्याण के लिए काम करें तो पूरे देश का विकास होगा। अब भाजपा की ओर से संकल्प पत्र में इन्हीं पर फोकस करने की तैयारी है। संकल्प पत्र को लेकर हुई मीटिंग में भी इसी पर चर्चा हुई है। इसके तहत गरीब, युवा, अन्नदाता और नारी के लिए कुछ अच्छी स्कीमों का ऐलान हो सकता है। दरअसल भाजपा दशकों के बाद पहली बार ऐसा संकल्प पत्र पेश करने जा रही है, जिसमें राम मंदिर, आर्टिकल 370 और यूसीसी का जिक्र नहीं होगा। इन तीनों ही मसलों को भाजपा ने पूरा कर दिया है। हालांकि भाजपा सूत्रों का कहना है कि संकल्प पत्र में एक पेज इन पर भी होगा। इस पेज का शीर्षक होगा, जो कहा सो किया। इसके तहत भाजपा उन वादों को गिनाएगी, जो उसने किए थे और उसकी सरकार में पूरे भी किए गए।

Updates

+