• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Jan 07, 2025

BJP की दूसरी लिस्ट जारी... लिस्ट में 10 राज्यों की 72 सीट पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की..

by NewsDesk - 14 Mar 24 | 240

मप्र की शेष पांचों सीटों के प्रत्याशी घोषित...

इंदौर से शंकर लालवानी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

गडकरी को नागपुर, खट्टर को करनाल से टिकट

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर बीजेपी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में कई बड़े नाम शामिल हैं। इनमें नितिन गडकरी को नागपुर से, हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर को करनाल से टिकट दिया गया है। इसके अलावा हर्ष मल्होत्रा को पूर्वी दिल्ली से योगेंद्र चंदोलिया को उत्तर पश्चिम दिल्ली से टिकट मिला है। इंदौर से शंकर लालवानी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी लड़ेंगे लोकसभा चुनाव बीजेपी ने कुल 72 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है। जिसमें गुजरात के 7, दिल्ली के 2, हरियाणा के 6, हिमाचल प्रदेश के 2, कर्नाटक के 20, सांसद के 5, यूके के 2, महाराष्ट्र के 20, तेलंगाना के 06 और त्रिपुरा के 1 प्रत्याशी शामिल हैं।

 

 

 

महाराष्ट्र पर थी विशेष निगाह

दरअसल बीजेपी की जब दूसरी लिस्ट जारी हुई तो उसमें महाराष्ट्र पर विशेष नजर थी। अभी हाल ही में शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को शिवसेना में आने का खुला ऑफर दिया था। उनकी इस पेशकश पर डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा था कि जब महाराष्ट्र की सीटों की चर्चा होगी तब नितिन गडकरी का नाम उसमें शामिल होगा। दरअसल पहली लिस्ट में नितिन गडकरी का नाम नहीं था। अब नितिन गडकरी को नागपुर सीट से टिकट दिया गया है।

 

 

मप्र के पांच प्रत्याशी

मध्यप्रदेश के बाकी बची पांचों सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं। इंदौर से शंकर लालवानी, छिंदवाड़ा से नकुल नाथ के खिलाफ विवेक बंटी साहू को भाजपा ने चुनावी मैदान में उतारा है। धार से सावित्री ठाकुर को भाजपा ने टिकट दिया है। उज्जैन से अनिल फिरोजिया को भाजपा ने एक बार फिर से मौका दिया है। वहीं बालाघाट भारती पारधी चुनाव लड़ेंगी।

 

 

 

गुजरात के सात प्रत्याशी

साबरकांठा - भीखाजी दुधाजी ठाकोर, अहमदाबाद पूर्व - हसमुखभाई सोमाभाई पटेल, भावनगर - निमुबेन बम्भानिया, वडोदरा - रंजनबेन धनंजय भट्ट, छोटा उदयपुर (अजजा)- जशुभाई भीलुभाई राठवा, सूरत - मुकेशभाई चंद्रकांत दलाल, वलसाड (अजजा) - धवल पटेल।

हरियाणा के प्रत्याशी

करनाल से लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री खटटर, अम्बाला (अजा) - बंतो कटारिया, सिरसा (अजा) - अशोक तंवर, करनाल- मनोहर लाल खट्टर, भिवानी-महेंद्रगढ़ - चौधरी धरमबीर सिंह, गुडगाँव - राव इंद्रजीत सिंह यादव, फरीदाबाद - कृष्ण पाल गुर्जर।

 

 

दिल्ली और दादर नगर हवेली

दादर एवं नगर हवेली- कलाबेन देलकर, दिल्ली- हर्ष मल्होत्रा, उत्तर पश्चिम दिल्ली (अजा)- योगेंद्र चंदौलिया।

महाराष्ट्र के प्रत्याशीनितिन गडकरी नागपुर से लड़ेंगे चुनाव, नंदुरबार (अजजा)—डॉ. हिना विजयकुमार गावित, धुले—डॉ. सुभाष रामराव भामरे, जलगांव—श्रीमती स्मिता वाघ, रावेर—श्रीमती रक्षा निखिल खडसे, अकोला— अनूप धोत्रे, वर्धा— रामदास चंद्रभानजी तडस, नागपुर— नितिन जयराम गडकरी, चंद्रपुर— सुधीर मुंगंटीवार, नांदेड़— प्रतापराव पाटिल चिखलिकर, जालना— रावसाहेब दादाराव दानवे, डिंडोरी(अजजा)—डॉ. भारती प्रवीण पवार, भिवंडी कपिल— मोरेश्वर पाटिल, मुंबई उत्तर— पीयूष गोयल, मुंबई उत्तर— पूर्व मिहिर कोटेचा, पुणे— मुरलीधर किशन मोहोल, अहमद नगर—डॉ सुजय राधाकृष्ध्ण विखे पाटिल, बीड—पंकजा मुंडे, लातूर—सुधाकर तुकाराम श्रृंगारे, माढ़ा—रणजीत सिंन्हा निंबालकर, सांगली—संजय काका पाटिल।

 

 

 

मैदान में 3 पूर्व मुख्यमंत्री

भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 3 पूर्व मुख्यमंत्री को टिकट देकर सियासी मैदान में उतारा है. हाल ही में हरियाणा के पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दिया था. अब भाजपा उन्हें लोकसभा चुनाव लड़ा रही है. दूसरे नाम है कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई का और तीसरे हैं उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत।

 

 

कर्नाटक के प्रत्याशी

चिक्कोडी-अन्नासाहेब शंकर जोल्ले, बागलकोट-पी. सी. गद्दीगौडर, बीजापुर (ष्ट)-रमेश जिगजिणगी, गुलबर्गा (ष्ट)-उमेश जी जाधव, बीदर-भगवंत खूबा, कोप्पल-बसवराज क्यावातूर, बेल्लारी (ञ्ज)-बी. श्रीरामुलू, हावेरी-बसवराज बोम्मायी, धारवाड़-प्रह्लाद जोशी, दावणगेरे-गायत्री सिद्देश्वर, शिमोगा-बीवाई राघवेंद्र, उडुपी चिकमंगलूर-कोटा श्रीनिवास पूजारी, दक्षिण कन्नड-कैप्टन ब्रिजेश चौटा, तुमकुर-वी सोमणा, मैसूर-यदुवीर कृष्णदत्त चामराज वाडियार, चामराजनगर (ष्ट)- एस-बालराज, बेंगलुरु ग्रामीण-सी एन मंजूनाथ, बेंगलुरु उत्तर-शोभा करंदलाजे, बेंगलुरु सेंट्रल-पीसी मोहन, बेंगलुरु साउथ-तेजस्वी सूर्या ।

Updates

+