- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Dec 28, 2024
by NewsDesk - 20 Apr 24 | 149
ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को एक दुखद घटना घटी. पत्थर सैनी मंदिर से दर्शन करने के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी नाव महानदी में पलट गई. इस हादसे में 2 लोगों की जान चली गई, जबकि बाकी लोग लापता बताए जा रहे हैं. हुआ यह कि पत्थनर सेनी मंदिर के पास महानदी में नाव पलट गई. बताया गया है कि नाव में 50 से 60 लोग सवार थे. कुछ लोग लापता बताए जा रहे हैं. मृतकों और लापता व्यक्तियों की पहचान शुरू हो गई है.
उधर घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच कर तलाशी अभियान में जुटा हुआ है. पुलिस टीम के साथ बचाव दल भी पहुच गया है. पुलिस ने बताया कि हादसे के दौरान नौका में लोग सवार थे जो पथरसेनी कुडा से बारगढ़ जिले के बंजीपल्ली जा रहे थे. यह हादसा तब हुआ जब नाव झारसुगुडा जिले के रेनगली पुलिस थाना के अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने वाली थी. उन्होंने बताया कि स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचा लिया और उन्हें किनारे पर ले आए.
लोग अब भी लापता हैं..
अधिकारी ने बताया कि बाद में पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने सात और लोगों को बचाया. उन्होंने बताया कि सात और लोग अब भी लापता हैं और उनकी तलाश के लिए अभियान चलाया जा रहा है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतकों के परिजनों के लिए चार-चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है और पांच गोताखोरों को भी मौके पर भेजा गया है.
नाव पलट गई..चीख-पुकार मच गई..
एक चश्मदीद ने बताया कि यात्रियों को लेकर महानदी में जब नाव गुजर रही थी तो लखनपुर प्रखंड अंतर्गत सारधा के पास नाव पलट गई. घटना के बाद चीख-पुकार मच गई थी. नदी में गिरे लोग चिल्ला रहे थे. घटना पर नजर पड़ते ही वहां मौजूद मछुआरों ने मोर्चा संभाला और नदी में नाव ले जाकर एक-एक कर लोगों को निकालने लगे. मछुआरों ने तमाम यात्रियों को बचा लिया
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24