• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Jan 03, 2025

उभरते हुए अभिनेता आकाश श्रीवास्तव मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर से आते हैं ; हाल ही में उन्हें आपने दंगल टीवी के एक चर्चित शो पूर्णिमा में देखा होगा

by NewsDesk - 11 Jun 24 | 449

ग्वालियर: आकाश को बचपन से ही अभिनय का शौक रहा है, इंदौर में अपने कॉलेज की पढाई करते वक़्त उन्होंने थिएटर की तरफ रुख किया और वहीं से नाटकों के प्रति उनकी रूचि और भी गहरी होती गयी! इंदौर में ही पढ़ाई करते हुए उन्होंने मुंबई से आयी टीम के साथ एक मूवी में काम किया जिसको काफी पसंद किया गया।

पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई की तरफ रुख किया, और मुंबई में UK की आईटी कंपनी में काम करते हुए अभिनय की दुनिया में भी अपने कदम रख दिए।

अभी हाल ही में उन्होंने एक डेली सोप में काम ख़त्म किया है और उनका हंसी श्रीवास्तव के साथ एक सांग भी रिलीज़ होने के लिए रेडी है, इसके अलावा यशराज कास्टिंग से भी उन्हें आने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए संपर्क किया गया है और भी कई सीरियल और वेब सीरीज के ऑफर उन्हें आये हुए हैं ! बहुत जल्द ही हम आकाश श्रीवास्तव को अलग अलग किरदार करते हुए देखेंगे।

Updates

+