• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

महाराज के सामने चुनौती अब भी

by NewsDesk - 04 Mar 24 | 238

भले ही महाराज गुना से टिकट  लेने में सफल हो गये हो, लेकिन वर्तमान सांसद की चुनौती बरकरार है। वर्तमान सांसद भी पार्टी के फैसले से कुछ रूष्ट है। उनके समर्थक खुलकर बोल रहे है कि जिस व्यक्ति ने महाराज को रूख्सत कर गुना शिवपुरी को गुलामी से मुक्ति दिलाई। वहीं भाजपा ने फिर गुना शिवपुरी से महाराज को टिकट दे दिया। 
यहां बता दें कि गुना शिवपुरी रघुवंशी और यादव बाहुल्य है। पिछली दफा महाराज को जब हार मिली थी तो यही काम्बीनेशन ने काम किया था। अब सभी की निगाह वर्तमान सांसद के अगले कदम पर है। महाराज भले ही अपनी परंपरागत सीट पर वापस लौट आये है परंतु चुनौती बरकरार है। कांग्रेस और वर्तमान सांसद के अगले कदम पर सभी की निगाह है। कांग्रेस भी दंभ भरकर बोल रही है कि गुना शिवपुरी में महाराज को हरायेंगे। देखते जाईये आगे क्या होता है?
दंरबारी लाल

Updates

+