• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

CM का बड़ा एक्शन :शाजापुर में ट्रक ड्रायवर से तेरी औकात क्या है ? कहने वाले शाजापुर कलेक्टर को हटाया से जुड़ी घटना को लेकर राज्यसरकार का बड़ा एक्शन

by NewsDesk - 03 Jan 24 | 308

जबलपुर। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कल भरी मीटिंग में एक ट्रक चालक के साथ को गई अभद्रता और उससे यह कहने कि तेरी औकात क्या है ? को लेकर आज कड़ा रुख अपनाया और कलेक्टर किशोर कन्याल को तत्काल प्रभाव से शाजापुर कलेक्टर के पद से हटा दिया। उन्होंने कहा कि यह भाषा सुनकर मेरे मन मे बहुत पीड़ा हुई। 

 

सीएम बोले यह गरीबो की सरकार है 

 

मेरे ध्यान में शाजापुर का मामला आया और बायरल हो रहे वीडियो से भी पता चला । मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए 

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है । हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है। 

 

मैं भी मजदूर परिवार का बेटा

 

कल शाजापुर में बैठक में अधिकारी द्वारा जिस प्रकार की भाषा बोली गई वह उचित नही है। मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं….. मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें। 

Updates

+