• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

चीन का चांग-6 चंद्रमा पर उतरा, चांद की मिट्टी इकट्ठा कर धरती पर लाएगा

by NewsDesk - 03 Jun 24 | 188

बीजिंग । चीन का चांग-6 चन्द्र जांच लैंडिंग मॉड्यूल मिट्टी इकट्ठा करने के लिए सफलतापूर्वक उतर गया है। रविवार को चीन के राष्ट्रीय अंतरिक्ष प्रशासन (सीएनएसए) के हवाले से मीडिया रिपोर्ट में बताया कि सीएनएसए ने कहा कि 3 मई को चीन रॉकेट लॉन्ग मार्च-5 वाई 8 को चांगई-6 चंद्र जांच के साथ हैनान द्वीप पर वेनचांग अंतरिक्ष प्रक्षेपण स्थल से पृथ्वी-चंद्रमा कक्षा में प्रक्षेपित किया था। मिशन सफल रहा तो चांगई-6 मानव इतिहास में पहली बार चंद्रमा के पिछले हिस्से से मिट्टी इकट्ठा कर पृथ्वी पर लाएगा। सीएनएसए ने कहा कि करीब दो किलोग्राम मिट्टी के नमूने पृथ्वी पर लाए जाएंगे।

चांगई-6 में एक कक्षीय मॉड्यूल एक प्रवेश वाहन और एक लॉन्च मॉड्यूल शामिल है। यह एक लैंडिंग कैमरा, एक पैनोरमिक कैमरा, एक खनिज वर्णक्रमीय विश्लेषण उपकरण और एक चंद्र मिट्टी संरचना विश्लेषण उपकरण के पेलोड से सुसज्जित है। चंद्र जांच अंतरराष्ट्रीय पेलोड ले जा रही है, जिसमें पृथ्वी के प्राकृतिक उपग्रह की सतह पर रेडॉन गैस और उसके क्षय उत्पादों की एकाग्रता को मापने के लिए फ्रांसीसी डिटेक्टर डीओआरएन, यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी के एनआईएलएस नकारात्मक आयन विश्लेषक, इटली के लेजर कॉर्नर रिफ्लेक्टर और पाकिस्तान के आईसीयूबीई-क्यू उपग्रह शामिल हैं।

Updates

+