• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

CM डॉ. मोहन यादव का आज ग्वालियर आगमन

by NewsDesk - 04 Jan 24 | 693

लाल टिपारा गौशाला पहुँचकर करेंगे उदघाटन 

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज ग्वालियर आगमन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन विमान द्वारा दोपहर 1:30 बजे राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुँचेंगे और शहर में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 

 

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव दोपहर लगभग 1:50 बजे गोला का मंदिर क्षेत्र में पहुँचकर जन आभार यात्रा में शामिल होंगे। इसके बाद लाल टिपारा गौशाला जाएँगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव गौशाला में अपरान्ह 3 बजे विकास कार्यों का उदघाटन करेंगे। इसके बाद अपरान्ह 4 बजे मेला परिसर पहुँचकर ग्वालियर व्यापार मेला का उदघाटन करेंगे।

 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सायंकाल लगभग 5: 10 बजे चंद्रबदनी नाका के समीप स्थित राजस्व भवन के सभागार में संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इसके बाद विमानतल पहुँचकर देर शाम लगभग 7:55 बजे वायुमार्ग से भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगे। 

 

 

Updates

+