• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

शिप्रा में गंदगी मिलने की आरोपों के चलते CM मोहन यादव ने किया स्नान

by NewsDesk - 02 May 24 | 196

उज्जैन : मध्य प्रदेश में बीते दिनों उज्जैन लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होने सीएम मोहन यादव पर आरोप लगाए थे कि गंदी नालियों का पानी शिप्रा नदी में छोड़ा जा रहा है, जिसके कारण नदी का पानी दूषित हो रहा है। इन आरोपो के बाद आज सीएम मोहन यादव ने उज्जैन पहुंचकर शिप्रा नदी के किनारे पूजा अर्चना कर नदी में ही स्नान भी किया।

जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव आज उज्जैन पहुंचे. सबसे पहले शिप्रा नदी के दत्तअखाड़ा घाट पहुंचे यहां उन्होंने शिप्रा नदी में नहान भी किया और शिप्रा नदी में गोता लगाकर तैरते हुए भी नजर आए. पिछले दिनों शिप्रा नदी को लेकर आरोप लगे थे कि शिप्रा में गंदे नाले मिलते हैं।

क्या बोले सीएम मोहन?

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "आज मैनें मां शिप्रा के किनारे आकर स्नान किया. कल से यहां पंचकोशी की बड़ी परिक्रमा प्रारंभ होगी उसमें लोग आस्था और श्रद्धा से आते हैं... उज्जैन में हमारी सरकार द्वारा किए गए काम के कारण उज्जैन में पूरे साल नदी का जल मिल रहा है, मुझे इस बात का संतोष है।

Updates

+