• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Friday, Dec 27, 2024

कांग्रेस-बीआरएस तेलंगाना में ‘फैमिली फर्स्ट’ सिद्धांत पर काम करते हैं

by NewsDesk - 09 May 24 | 181

विपक्ष पर खूब बरसे पीएम मोदी, कांग्रेस को बताया समस्यायों की जननी

करीमनगर । लोकसभा चुनाव का तीसरा चरण भी सम्पन्न हो चुका है। तीसरे चरण में पहले दो चरणों के मुकाबले मतदान प्रतिशत अच्छा रहा। अब राजनीतिक पार्टियां चौथे चरण के मतदान के प्रचार प्रसार में जुट गई हैं। वहीं आज पीएम नरेंद्र मोदी तेलंगाना के करीमनगर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। इस रैली में पीएम मोदी ने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि तीसरे चरण के मतदान के बाद कांग्रेस का तीसरा फ्यूज उड़ गया है और बीआरएस का भी अता-पता नहीं है।

उन्होंने कहा कि तेलंगाना के लोगों ने पिछले दस वर्षों में मेरा काम देख लिया है। आपके एक वोट ने भारत को दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया है। आपके एक वोट ने आर्टिकल 370 को निरस्त कर दिया और जम्मू-कश्मीर में शांति और समृद्धि ला दी है। आपके एक वोट ने भारत को रक्षा आयातक से रक्षा निर्यातक बना दिया।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस को समस्यायों की जननी बताते हुए कहा कि आज पूरा देश संभावनाओं से भरा हुआ है, लेकिन कांग्रेस पार्टी ने अपने पूरे शासनकाल में लोगों की क्षमता को बर्बाद करने के अलावा कोई काम नहीं किया। कांग्रेस ने अर्थव्यवस्था को नष्ट कर दिया, कृषि और कपड़ा क्षेत्रों को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से ‘परिवार द्वारा, परिवार का और परिवार के लिए’ हैं। ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। हमारी पार्टी बीजेपी ‘नेशन फर्स्ट’ सिद्धांत में विश्वास करती है, लेकिन दूसरी ओर कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘फैमिली फर्स्ट’ सिद्धांत पर काम करते हैं।

पीएम ने आगे कहा कि कांग्रेस और बीआरएस को एक साथ बांधने वाला एकमात्र ‘गोंद’ भ्रष्टाचार है। तुष्टिकरण की राजनीति ही उनका एजेंडा है। कांग्रेस और बीआरएस ‘शून्य शासन मॉडल’ का पालन करते हैं। इसलिए, हमें तेलंगाना को इन दोनों पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है। करप्शन कांग्रेस-बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं। लेकिन, बैकडोर से यह दोनों पार्टियां एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं इसलिए आपको इस चुनाव में इन दोनों को आपको सबक सिखाना है।

Updates

+