• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

'कांग्रेस महिलाओं को भोग-विलास की वस्तु समझती है..,' बालाघाट में बोले CM मोहन यादव,

by NewsDesk - 13 Apr 24 | 267

बालाघाट । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को बालाघाट के बैहर क्षेत्र के उकवा पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया। सीएम मोहन यादव ने माताओं-बहनों को लेकर कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने माता बहनों को भोग विलास की वस्तु समझा, जबकि भाजपा ने हमेशा उन्हें सम्मान दिया है। महिलाओं को झुककर प्रणाम किया।

सीएम यादव ने कहा कांग्रेस नेताओं के लिए हेलीकॉप्टर सैर करने के लिए है। हमने तय किया है कि प्रदेश का कोई भी गरीब व्यक्ति यदि बीमार होता है और उसे महानगर के बड़े अस्पताल ले जाना पड़ता है तो हमारी सरकार उन्हें एयर एंबुलेंस की सुविधा उपलब्ध कराएगी। सभा के दौरान उन्होंने कमलनाथ पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हमने पाठ्यक्रम में आदिवासी महारानी दुर्गावती, महापुरुषों को स्थान दिया है। सीएम ने गेंहू पर बोनस के साथ ही धान को मोदी गारंटी अनुसार खरीदने का भरोसा दिलाया।

Updates

+