• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

जीतू पटवारी के विवादित बोल, कहा- 'इमरती जी का रस खत्म हो गया है'

by NewsDesk - 03 May 24 | 199

ग्वालियर : प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ( Jitu Patwari ) ने पूर्व मंत्री इमरती देवी को लेकर विवादित बयान दे डाला है। मुरैना में प्रियंका गांधी की सभा से लौटने के बाद गुरुवार की रात शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा. देवेंद्र शर्मा के कमलसिंह के बाग स्थित निवास पर रात्रि भोज करने के लिए पहुंचे। जहां मीडिया से चर्चा करते हुए पटवारी ने पूर्व मंत्री इमरती देवी के संबंध में ऐसे शब्द बोल दिए कि राजनीति गरमा गई। हालांकि बाद में पटवारी ने अपने बयान पर खेद जताते हुए कहा कि इसे तोड़मरोड़ कर गलत संदर्भ में प्रस्‍तुत किया गया।

पटवारी का कहना था कि 'इमरती देवी का रस खत्म हो गया है।" दूसरी तरफ पटवारी के इस बयान से आहत इमरती देवी ने कहा है कि वे पटवारी के खिलाफ एफआइआर कराएंगीं। भाजपा ने पटवारी के इस बयान पर कांग्रेसियों की मानसिकता को महिला विरोधी बताते हुए घेरा है।

Updates

+