• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Wednesday, Dec 25, 2024

महाराष्ट्र में बढ़ रहा है Corona का खतरा, नए वेरिएंट जेएन.1 के 200 से अधिक मामले दर्ज

by NewsDesk - 11 Jan 24 | 222

मुंबई । महाराष्ट्र में पिछले कुछ दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है. कोरोना के मरीज बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है. पिछले 24 घंटों में देश में 605 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के नए सब-वेरिएंट जेएन.1 के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। महाराष्ट्र में जेएन.1 मामलों की संख्या 200 को पार कर गई है. वर्तमान में दिखने वाला जेएन.1 उप-संस्करण ओमिक्रॉन का वंशज है। इसे पहले बीए.2.86 या पिरोला के नाम से जाना जाता था। सबसे पहले इसकी सूचना केरल में दी गई थी। जानकारी के अनुसार, दिसंबर 2023 में 239 मामले और नवंबर 2023 में 24 मामले वेरिएंट जेएन.1 के निर्धारित किए गए थे। बहरहाल महाराष्ट्र में लगातार कोरोना संक्रमण के बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है और इस संक्रमण को रोकने के लिए एहतियात बरतने की तैयारी की जा रही है.

Updates

+