- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 12 Jan 24 | 328
गाजा। गाजा में हर ओर से चल रही इजरायली बमबारी ने फिलिस्तीनियों की मौत का आंकड़ा बढ़ा दिया है। गाजा स्थित स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि गाजा पट्टी पर चल रहे हमलों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 23,357 हो गई है। यहां पर लगातार हवा, जमीन और समुद्र से इजरायली बमबारी जारी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंत्रालय ने बुधवार को एक प्रेस बयान में कहा कि इजरायली सेना ने 24 घंटों के दौरान 147 फिलिस्तीनियों को मार डाला व 243 अन्य को घायल कर दिया। मंत्रालय ने कहा कि 7 अक्टूबर को इजरायल-हमास संघर्ष शुरू होने के बाद से इजरायली हमलों के परिणामस्वरूप 59,410 फिलिस्तीनी घायल हो गए।
फिलिस्तीनी सुरक्षा सूत्रों के अनुसार गाजा पट्टी के अधिकांश हिस्सों में, विशेष रूप से दीर अल-बलाह और खान यूनिस के गवर्नरेट में हवा, जमीन और समुद्र से इजरायली बमबारी जारी रही है। वहीं इजरायली सेना के प्रवक्ता अविचाई अद्राई ने कहा कि सेना ने पिछले 24 घंटों के दौरान गाजा पट्टी में 150 से अधिक ठिकानों पर हमला किया है। इस दौरान वायु सेना के जेट विमानों ने मध्य गाजा पट्टी में अल-मगाजी शरणार्थी शिविर में कई आतंकवादियों पर हमला किया, जबकि सेना बलों ने क्षेत्र में 15 से अधिक भूमिगत सुरंगों का खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अल-मगाज़ी में सैन्य इमारतों पर छापे के दौरान, बलों को रॉकेट चालित ग्रेनेड, रॉकेट, ड्रोन और विस्फोटक सामग्री लॉन्च की गई है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24