- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Monday, Dec 23, 2024
by NewsDesk - 12 Feb 24 | 331
पटना । बिहार में एनडीए की सरकार रहेगी या जाएगी इसका फैसला आज विधानसभा में हो जाएगा। विधायकों की एकजुटता के लिए पूरी रात पटना में सियासी ड्रामा चलता रहा। आरजेडी के तमाम विधायक पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर एकत्रित हुए और वहीं बैठक कर रायशुमारी की गई। इधर बिहार के बाहुबली नेता आनंद मोहन सिंह के बेटे और आरजेडी विधायक चेतन आनंद को लेकर पटना पुलिस से शिकायत की गई थी की उन्हें किडनैप करके तेजस्वी के आवास पर रखा गया है। इसके बाद पुलिस इसकी जांच करने तेजस्वी यादव के आवास पर पहुंच गई। हालांकि पुलिस को वहां आरजेडी कार्यकर्ताओं के विरोध का भी सामना करना पड़ा और काफी हंगामा भी हुआ। इसके बाद चेतन आनंद ने पुलिस से कहा कि वो अपनी मर्जी से यहां हैं।
बिहार विधानसभा में 243 सीटें है। ऐसे में बहुमत के लिए नीतीश सरकार को 122 विधायकों का समर्थन चाहिए। एनडीए के पास मांझी की पार्टी के चार विधायकों समेत 128 विधायकों का समर्थन है। मांझी की पार्टी के चार विधायक हटा दें तो भी एक निर्दल सुमित सिंह समेत 124 विधायकों का समर्थन सरकार के पास है। लेकिन जेडीयू और बीजेपी विधायकों के आउट ऑफ कॉन्टैक्ट हो जाने से तस्वीर उलझ गई है। जेडीयू और बीजेपी, दोनों दलों के कुल चार विधायक आउट ऑफ कॉन्टैक्ट हैं। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि हम प्रमुख जीतनराम मांझी का फोन भी कवरेज के बाहर जा रहा है। ये चार विधायक अगर विधानसभा की कार्यवाही में शामिल नहीं होते हैं तो सदन की स्ट्रेंथ 239 रह जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए 120 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी। अगर पुलिस हिरासत में लिए गए जेडीयू विधायक ने भी नीतीश सरकार के पक्ष में मतदान किया तो एनडीए का संख्याबल मांझी की पार्टी के बिना भी बहुमत के लिए जरूरी 120 के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। अब दूसरी स्थिति यह है कि अगर संजीव कुमार ने भी विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा नहीं लिया, आरजेडी के दोनों विधायक भी नदारद रहे और मांझी की पार्टी ने नीतीश सरकार को समर्थन नहीं दिया तो तस्वीर दूसरी हो सकती है। अगर इस तरह की स्थिति बनती है तो विधानसभा की स्ट्रेंथ 236 रह जाएगी। ऐसे में बहुमत के लिए 119 विधायकों के समर्थन की जरूरत होगी और पांच विधायकों की गैरमौजूदगी और मांझी की पार्टी के विधायकों का समर्थन नहीं मिला तब भी एनडीए 119 के जादुई आंकड़े तक पहुंच जाएगा। लेकिन जेडीयू-बीजेपी के एक भी विधायक ने क्रॉस वोटिंग कर दी तो सरकार का गणित गड़बड़ हो जाएगा। इधर राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा है कि तेजस्वी यादव ने कहा था खेला शुरू हुआ है, खत्म नहीं हुआ है। बिहार सरकार बल प्रयोग कर रही है। पुलिस तंत्र का इस्तेमाल कर शासन चलाना चाहती है। विधायक दल की बैठक में पुलिस भेजा जा रहा है। राजद के सभी विधायक एकजुट है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24