• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Saturday, Dec 28, 2024

प्रेग्नेंसी के दौरान सिंघम अगेन में एक्शन सीन कर रही दीपिका

by NewsDesk - 20 Apr 24 | 266

मुंबई । दीपिका पादुकोण ने कुछ समय पहले प्रेग्नेंसी को आधिकारिक तौर पर सार्वजनिक किया था। वहीं अब सोशल मीडिया पर ‘सिंघम अगेन’ के सेट से उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। इन तस्वीरों में दीपिका पुलिस की वर्दी में दिख रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वे फिल्म में एक्शन सीन करते हुए दिखाई देंगी।

सामने आई तस्वीरों में दीपिका पुलिस की वर्दी में हैं। उनके चारों ओर जो कलाकार हैं, वे गुंडों की वेशभूषा में है। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि वे एक एक्शन सीन कर रही हैं। फैंस दावा कर रहे हैं कि शूट के दौरान उनका बेबी बंप भी दिख रहा है। यह तस्वीरें दीपिका पादुकोण के एक फैन पेज से साझा की गई हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक दीपिका की सुरक्षा के लिए उनकी बॉडी डबल भी वहां मौजूद थी। कहा जा रहा है कि दीपिका के एक्शन सीन उनकी बॉडी डबल ही कर रही हैं, ताकि गर्भवती स्टार को किसी तरह की परेशानी ना हो।

‘सिंघम अगेन’ में दीपिका पहली बार पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगी। फिल्म में दीपिका लेडी सिंघम पुलिस अधिकारी ‘शक्ति शेट्टी’ के किरदार में दिखेंगी। फिल्म में अजय देवगन, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे।

Updates

+