• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Jan 05, 2025

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लेह में सेना के जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया

by NewsDesk - 26 Mar 24 | 196

नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को लेह में सेना के जवानों के साथ होली का त्यौहार मनाया. इस मौके पर उनके साथ थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे और फायर एंड फ्यूरी कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राशिम बाली भी थे. सिंह का पहले होली उत्सव दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन क्षेत्र में सैनिकों के साथ मनाने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वे सियचिन नहीं जा सके. उन्होंने सियाचिन में तैनात कमांडिंग ऑफिसर से फोन पर बात की और उनसे जल्द से जल्द मिलने का वादा किया।

उन्होंने जवानों और अन्य वरिष्ठ रक्षा अधिकारियों से बात करते हुए कहा, "अगर दिल्ली हमारी राष्ट्रीय राजधानी है, तो लद्दाख बहादुरी और वीरता की राजधानी है. आपके साथ होली मनाना मेरे लिए सबसे खुशी के क्षणों में से एक है. उन्होंने कहा कि, ''सियाचिन कोई साधारण भूमि नहीं है. यह भारत की संप्रभुता और दृढ़ संकल्प का एक अटल प्रतीक है. यह हमारे राष्ट्रीय दृढ़ संकल्प का प्रतिनिधित्व करता है.

Updates

+