- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Saturday, Dec 28, 2024
by NewsDesk - 29 Apr 24 | 167
खड़गपुर। पश्चिम बंगाल में टीएमसी और भाजपा के बीच लंबे समय से सियासी तनातनी चल रही है। हिंसा के लिए भी एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराते रहे हैं। संदेशखाली मामले में भाजपा पहले से ही मुखर है। इसके बाद जब यहां से गोला-बारुद बरामद हुए तो विरोध की चिंगारी इस कदर बढ़ी की भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पॉल ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गिरफ्तार करने और टीएमसी पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर दी। सीएम बनर्जी पर निशाना साधते हुए बीजेपी नेता ने कहा, वह (ममता बनर्जी) किस तरह की महिला और सीएम हैं कि वह हत्यारे, बलात्कारियों और आतंकवादियों का पक्ष ले रही हैं। वे (टीएमसी) उन लोगों को बचाने के लिए कोर्ट जा रही है जिन्होंने नौकरियों के लिए रिश्वत ली। आज शेख शाहजहां के गुंडे के पास से बम, आरडीएक्स के साथ एक पिस्तौल भी बरामद हुई जो पुलिस की है। क्या वे संदेशखाली जैसी जगहों पर विस्फोट करने की साजिश रच रहे हैं? पॉल ने कहा, हम मांग कर रहे हैं कि टीएमसी पर प्रतिबंध लगाया जाए और ममता बनर्जी को गिरफ्तार किया जाए।
राज्य में लोकसभा के दूसरे चरण के मतदान के दौरान, सीबीआई और एनएसजी बम दस्ते ने संदेशखाली और उत्तरी 24 परगना जिले में छापेमारी की। इस दौरान अबू तालेब के घर से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। अबू तालेब टीएमसी नेता हफजुल खान का रिश्तेदार है। खान पर शेख शाहजहाँ का करीबी सहयोगी होने का आरोप है। सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने शनिवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के बम दस्ते की संयुक्त टीम द्वारा संदेशखाली में की गई छापेमारी को लेकर राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के पास शिकायत दर्ज कराई। सीईओ को दी अपनी शिकायत में टीएमसी ने आरोप लगाया कि बार-बार अनुरोध के बावजूद राज्य चुनाव आयोग प्रमुख केंद्रीय जांच एजेंसियों को विभिन्न राजनीतिक दलों के अभियान प्रयासों को विफल करने से रोकने में विफल रहा। राज्य में सत्तारूढ़ दल ने आगे आरोप लगाया कि सीबीआई ने छापेमारी करने से पहले राज्य सरकार या पुलिस प्रशासन को कार्रवाई योग्य नोटिस जारी नहीं किया।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24