• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा

by NewsDesk - 24 Jul 24 | 182

वॉशिंगटन । अमेरिका की सीक्रेट सर्विस की डायरेक्टर किम्बर्ली चीटल ने 23 जुलाई, मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। यह इस्तीफा पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर हमले के 10 दिन बाद आया है।

चीटल पर अपनी जिम्मेदारी ठीक से न निभाने के आरोप लग रहा था। इसी सिलसिले में चीटल सोमवार को संसद की कमेटी के सामने पेश हुई थीं।

चीटल ने कमेटी से कहा था, ट्रम्प की सुरक्षा में चूक हुई है। एजेंसी ने अपना काम ठीक से नहीं किया। मैं इसकी पूरी जिम्मेदारी लेती हूं। हालांकि, उन्होंने इस्तीफा देने से इनकार कर दिया था।

13 जुलाई को ट्रम्प पर पेंनसिलवेनिया की एक रैली में जानलेवा हमला हुआ था। उनके कान में चोट आई थी।

संसद की कमेटी को चीटल कुछ जानकारी देने से इनकार कर दिया था। ट्रम्प के हमलावर ने जिस वेयर हाउस की छत से गोली चलाई थी, उसे सीक्रेट सर्विस ने सिक्योरिटी जोन में शामिल नहीं किया था।

ये वेयर हाउस ट्रम्प के मंच से सिर्फ 400 फीट की दूरी पर था। चीटल से जब पूछा गया कि सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स वहां पर तैनात क्यों नहीं थे, इस पर उन्होंने कुछ नहीं बताया।

Updates

+