• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

डॉ. सुदाम खाड़े ने आयुक्त जनसंपर्क का पदभार ग्रहण किया

by NewsDesk - 16 Jul 24 | 122

भोपाल । डॉ. सुदाम खाड़े ने जनसंपर्क संचालनालय में आयुक्त जनसंपर्क का पदभार ग्रहण कर लिया है। निवर्तमान जनसंपर्क आयुक्त संदीप यादव ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। जनसंपर्क संचालनालय में डॉ. खाड़े के पदभार ग्रहण करने पर संचालक रौशन कुमार सिंह, अपर संचालक जीएस वाधवा, संजय कुमार जैन, मनोज खरे सहित सभी अधिकारी, कर्मचारियों ने पुष्प -गुच्छ भेंटकर स्वागत किया।

Updates

+