• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

बॉर्डर चेकिंग के दौरान झाबुआ पुलिस ने बस से जप्त की 1 करोड़ 28 लाख की नगदी और 22 किलो चांदी की सिल्ली

by NewsDesk - 07 Apr 24 | 186

भोपाल। लोकसभा चुनाव 2024 के संबंध में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर लगातार सख्त कार्यवाही की जा रही है। पुलिस महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण जोन) इंदौर अनुराग, पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर (ग्रामीण रेंज) इंदौर निमिष अग्रवाल द्वारा समीक्षा बैठक लेते हुए पुलिस टीम को अवैध गतिविधियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे।

इसी कड़ी में झाबुआ पुलिस द्वारा शहर की सीमाओ पर बने नाको, गुजरात सीमा से लगे हुए क्षेत्र और जिले की बार्डर क्षेत्र में लगी चेक पोस्ट पर मुस्तेदी से वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। 5-6 अप्रेल की दरमियानी रात करीब 2 बजे बॉर्डर चेक पोस्ट पर लगी पुलिस एवं एसएसटी की संयुक्त टीम द्वारा वाहनों की चैकिंग के दौरान पिटोल नाके पर राहुल ट्रैवेल्स की बस नंबर एमपी-13-जेडZ-6432 जो इंदौर से राजकोट गुजरात की तरफ जा रही थी। उसे रोककर चेक किया गया कार्यवाही के दौरान बस में रखी बोरियों में 500-500 रूपये के नोटो की गड्डी भरी नजर आई वहीं एक छोटी थेली में चांदी की सिल्लियां रखी हुई थी। टीम द्वारा नोटों की गड्डियों गिनने पर एक करोड़ 28 लाख रूपये होना पाया गया। वहीं चांदी की सिल्लियों का वजन करने पर 22 किलो 365 ग्राम पाया गया। टीम ने बस के ड्रायवर विनोद पिता राधेश्याम हिरवे व योगेश डडोरे पिता लखन से पुछताछ की तब उन्होनें नगदी और चांदी के बारे में कोई जानकारी नहीं होने की बात कही। बस में वार मुसाफिरो से भी पुछताछ करने पर किसी भी यात्री ने इसके बारे कोई जानकारी नहीं होना बताया। नगदी और चांदी पर किसी की भी दावेदारी सामने न आने पर एसएसटी टीम ने जप्त करते हुए कोषालय झाबुआ में रखवा दिया। पुलिस टीम इस बात की जॉच में जुटी है, की जप्त नगदी ओर चांदी किसकी है, और इसे कहां से कहॉ भेजा जा रहा था।

Updates

+