• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

सूर्यग्रहण से दागदार हुई धरती, मस्क ने तस्वीर शेयर करते हुए दुख जताया

by NewsDesk - 10 Apr 24 | 209

सैन फ्रांसिस्को । बीते 8 अप्रैल को दुनिया के कई देशों में सूर्यग्रहण दिखाई दिया था। इसकी शुरुआत मैक्सिको के पश्चिमी तट से हुई, जब स्‍थानीय समयानुसार दिन में 11:07 बजे चंद्रमा ने सूर्य को ढकना शुरू क‍िया। एक पल वो भी आया, ज‍िसे रिंग कहा जाता है। चांद के सामने आ जाने के बाद सूर्य एक ऐसे आकार में आया, लगा क‍ि आसमान में कोई अंगूठी चमक रही हो। धरती से ये नजारा लाखों लोगों ने देखा। लेकिन कभी आपने सूर्यग्रहण को अंतर‍िक्ष से देखा है? टेस्‍ला के माल‍िक अरबपत‍ि एलन मस्‍क ने एक वीडियो शेयर क‍िया है, ज‍िसमें ये अद्भुत नजारा दिख रहा है। लेकिन उन्‍होंने वीडियो देखकर दुख जाह‍िर क‍िया।

मस्‍क के वीडियो शेयर करते ही यह वायरल हो गया। चंद घंटो में ही तकरीबन तीन लाख लोगों ने इसे देखा। कई लोगों ने इस पर अपनी प्रत‍िक्रिया दी। एक यूजर ने लिखा, मैं भी आपकी तरह महसूस करती हूं। यह देखकर मैं गुस्‍से में आती हूं। गहरे डिप्रेशन में चली जाती हूं। यह अपराध है। हमारे लिए खड़े होने के लिए धन्यवाद। दूसरे ने लिखा, सच में हमारी धरती को क्‍या से क्‍या बना दिया। इससे पहले अमेर‍िकी अंतर‍िक्ष एजेंसी नासा ने भी पूर्ण सूर्यग्रहण की झलक दिखाई थी। ये वीडियो अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से लिया गया है। पोस्‍ट करते हुए लिखा, धरती की कक्षा में स्टारलिंक उपग्रह से सूर्य ग्रहण का अद्भुत दृश्‍य। बाद में इसे मस्‍क ने शेयर क‍िया। उन्‍होंने कैप्‍शन में लिखा, यह बिल्‍कुल शानदार लग रहा है। साथ ही मुझे दुख भी हो रहा है क‍ि कैसे इस खूबसूरत धरती को वर्षों, दशकों और सद‍ियों तक पागलों के एक समूह ने चलाया। खासकर तब जब हमारे पास वर्तमान में धरती ही एक ऐसा ग्रह है, जो देखने लायक है। दरअसल, मस्क ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें सूर्य ग्रहण पर पृथ्वी की सतह पर एक गहरे काले धब्बे की तरह दिख रहा है। यह नजारा उससे बहुत अलग है, जैसा हम धरती पर रहते हुए सूर्य ग्रहण को देखते हैं।

Updates

+