• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मिस्र, नीदरलैंड ने किया गाजा संघर्ष खत्म करने और दो-राज्य समाधान लागू करने पर जोर

by NewsDesk - 26 Apr 24 | 147

काहिरा। मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल-फतह अल-सिसी ने नीदरलैंड के प्रधान मंत्री मार्क रुटे के साथ गाजा में हमास-इजराइल के बीच चल रहे युद्ध को लेकर फोन पर चर्चा की। इस दौरान दोनों देशों के नेताओं ने गाजा में चल रहे संघर्ष को खत्म करने और दो-राज्य समाधान को लागू करने की जरुरत पर बल दिया।

मिस्र के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, श्री सिसी और श्री रुटे ने संघर्ष विराम तक पहुंचने की दिशा में काम करने और गाजा के सभी इलाकों में भरपूर मात्रा में मानवीय मदद पहुंचने को सुनिश्चित करने पर सहमति व्यक्त की, ताकि इस युद्ध के चलते गाजा पट्टी में होने वाली गंभीर मानवीय तबाही से बचाया जा सके। बयान में कहा गया कि उन्होंने यहां स्थिति बहाल करने और इलाके में सुरक्षा और शांति कायम करने में योगदान देने के लिए दो-राज्य समाधान के कार्यान्वयन की दिशा में आगे बढ़ने की जरुरत पर भी जोर दिया। इस दौरान मिस्र के राष्ट्रपति ने फिलिस्तीनी शहर राफा में किसी भी इजरायली सैन्य अभियान के खिलाफ चेतावनी देते हुए कहा कि ऑपरेशन के गाजा पट्टी में मानवीय स्थिति और क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा पर विनाशकारी परिणाम होंगे।

Updates

+