• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

डीयू की दीवारों पर लिखे चुनाव बहिष्कार के नारे, दो पर प्रकरण दर्ज

by NewsDesk - 24 May 24 | 172

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय कैंपस में गुरुवार को कई स्थानों की दीवारों पर दिल्ली में लोकसभा चुनावों के बहिष्कार के नारे लिखे हुए पाए जाने के बाद दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में दो एफआईआर दर्ज की हैं। राजधानी की सभी सातों लोकसभा सीटों पर 25 मई को छठे चरण में मतदान होगा। अधिकारियों ने बताया कि भगत सिंह छात्र एकता मंच (बीएससीईएम) ने दीवारों पर लिखे एक ही रास्ता नक्सलबाड़ी जैसे नारों की जिम्मेदारी ली है। स्व-घोषित युवा संगठन ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर नारों की तस्वीरें पोस्ट की थीं। पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह गश्त के दौरान उसने इलाके में नारे लिखे हुए देखे। बता दें कि छात्र संगठन एबीवीपी ने डीयू के सेंट स्टीफेंस, हिन्दू, मिरांडा हाउस और एसआरसीसी कॉलेज की दीवारों पर चुनाव के बहिष्कार संबंधित नारे लिखे जाने के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है। डीसीपी (नॉर्थ) मनोज कुमार मीणा ने कहा कि मामले में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

जानकारी के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध दो कॉलेजों को एक गुमनाम कॉल मिली थी, जिसमें बम धमाके की धमकी दी गई थी। अधिकारियों ने कहा कि जांच करने पर कॉल फर्जी निकली। दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी के लेडी श्रीराम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में विस्फोट की धमकी भरे कॉल आए थे। एक अधिकारी ने कहा कि हमें एक गुमनाम कॉल आई थी, जिसमें दिल्ली के लेडी श्री राम कॉलेज और श्री वेंकटेश्वर कॉलेज में बम हमले की धमकी दी गई थी। दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि डीयू के दो कॉलेजों में बम विस्फोट की धमकी वाली कुछ कॉलें प्राप्त हुई थीं। हालांकि, अब इन कॉलों को फर्जी पाया गया है। चिंता की कोई बात नहीं है।

Updates

+