• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

अशोकनगर, खण्डवा, जबलपुर एवं सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष का निर्वाचन 12 फरवरी को

by NewsDesk - 03 Feb 24 | 293

आयुक्त राज्य निर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने जानकारी दी है कि जिला पंचायत अशेाकनगर, खण्डवा, जबलपुर एवं सीहोर के रिक्त अध्यक्ष पद के निर्वाचन के लिये निर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का सम्मिलन 12 फरवरी 2024 को नियत किया गया है। सिंह ने संबंधित कलेक्टर एवं जिला पंचायत अधिकारियों को निर्देशित किया है कि निर्वाचन नियम के प्रावधान अनुसार अध्यक्ष पद के निर्वाचन की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सिंह ने जिला पंचायत सिवनी के उपाध्यक्ष के निर्वाचन के लिये भी 12 फरवरी की तिथि निर्धारित की है। उन्होंने कलेक्टर को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

 

 

Updates

+