• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

मेक्सिको में चुनावी रैली का गिरा मंच, 9 लोगों की मौत, दर्जनों घायल

by NewsDesk - 24 May 24 | 160

मेक्सिको सिटी । मेक्सिको में चुनावी रैली के दौरान स्टेज गिरने से कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में करीब 50 लोग घायल भी हुए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक जिस वक्त ये हादसा हुआ, राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जॉर्ज अल्वारेज मिनेज मॉन्टेरी के निकट एक चुनावी सभा में भाषण दे रहे थे। वे इस हादसे में बाल-बाल बच गए। उनकी टीम के कई सदस्य घायल हो गए हैं। मिनेज ने पोस्ट कर बताया कि तेज हवा चलने की वजह से ये हादसा हुआ।

Updates

+