- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Jan 05, 2025
by NewsDesk - 02 Feb 24 | 533
मुंबई । बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस, मॉडल और लॉकअप कंटेस्टेंट पूनम पांडे की 32 साल की उम्र में निधन हो गया। दरअसल पूनम पांडे को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट चल रही है और कहा जा रहा है कि उनकी मौत गर्भाशय कैंसर के कारण हुई है. पूनम पांडे की मौत से जुड़ा ये पोस्ट उनके ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. इस पोस्ट को देखकर पूनम पांडे के फैंस हैरान हो गए हैं. इस वक्त पूनम पांडे की मौत या फेक न्यूज जैसी बातें शुरू हो गई हैं। उनके फैंस इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. पूनम पांडे के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है, आज की सुबह हमारे लिए बहुत कठिन और दुखद थी। हमें आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमारी प्रिय पूनम पांडे का निधन हो गया है। हमने उसे गर्भाशय कैंसर के कारण खो दिया। हम इस दुखद अवसर पर गोपनीयता का अनुरोध करते हैं। पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस पोस्ट को देखने के बाद लोगों को इस पर यकीन नहीं हो रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि यह पोस्ट फर्जी है. कुछ लोगों का कहना है कि उनका अकाउंट हैक हो गया है. एक ने पूनम पांडे की पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, अरे क्या उनका अकाउंट हैक हो गया है? एक अन्य यूजर ने लिखा, उम्मीद है कि यह पोस्ट फर्जी होगी। पूनम पांडे ने कई बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. उन्होंने फिल्म नशा और द जर्नी ऑफ कर्मा में काम किया है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24