- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Jan 05, 2025
by NewsDesk - 05 Mar 24 | 348
मुंबई । छोटे परदे की एक्ट्रेस सीरत कपूर ने बताया कि उनके पिता ही उनके सबसे बड़े आलोचक हैं। उन्होंने बताया कि उनके पिता उनकी हर भूमिका से पहले उनका ऑडिशन लेते थे, ताकि वह उस भूमिका के लिए ठीक से अभ्यास कर सकें। शो रब से है दुआ में मन्नत का किरदार निभाने वाली सीरत को अपने परिवार से सबसे बड़ा सपोर्ट सिस्टम मिलता है, जिसमें उनके पिता उनके जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सीरत ने पांच साल की उम्र में बाल कलाकार के रूप में मॉडलिंग में कदम रखा था। उनके पिता ने उनका मार्गदर्शन करने साथ उन्हें प्रेरणा दी। वह मेरे दोस्त, मेरे सबसे बड़े आलोचक और मेरी प्रेरणा हैं। मैं अपना 100 प्रतिशत देने जा रही हूं और मैं अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय करूंगी।
सीरत ने कहा, मेरे पिता मेरे मार्गदर्शक रहे हैं। जिस उम्र में ज्यादातर लोग एक दिनचर्या में बस जाते हैं, उस उम्र में अपने जुनून का पालन करने के उनके फैसले ने मुझे निडर होकर अपने सपनों को पूरा करने का महत्व सिखाया है। उन्होंने न केवल मेरा शुरुआती समर्थन किया बल्कि मेरे जीवन के हर पहलू में मेरी प्रेरणा बने। उन्होंने कहा, मेरे पिता मेरा ऑडिशन लेते थे ताकि मैं ठीक से प्रैक्टिस कर सकूं। शुरू में, मैं अपनी लाइनें पढ़ने और उनके सामने अभिनय करने में थोड़ा हिचकिचाती थी, लेकिन बाद में यह सहज हो गया।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24