• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

सतपुड़ा भवन में फिर लगी आग, 3 दमकलों ने डेढ़ घंटे बाद पाया काबू

by NewsDesk - 21 Feb 24 | 199

भोपाल । भोपाल के सतपुड़ा भवन में एक बार फिर आग लगने की जानकारी मिली है। बताया जा रहा है कि चौथी और पांचवीं मंजिल की गैलरी में आग लगी है। करीब चार से पांच जगहों पर आग सुलगी थी। करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद 3 दमकलों ने आग पर काबू पाया। राजधानी सतपुड़ा भवन में आग लगने की घटना शाम लगभग शाम 4 बजे की है। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चौथे फ्लोर पर धुआं उठता देखा। जिसकी सूचना तत्काल सुरक्षाकर्मी को दी। जिसके बाद 3 फायर ब्रिगेड और फायर उपकरण लेकर घटनास्थल पहुंचे। जिसके लगभग डेढ़ घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इसके पहके 12 जून 2023 को भी सतपुड़ा भवन की तीसरी मंजिल पर भीषण आग लगी थी. उस वक्त भी 18 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया था। लेकिन आग पूरी तरह नहीं बुझाई जा सकी थी।

Updates

+