- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Wednesday, Dec 25, 2024
by NewsDesk - 22 Mar 24 | 252
कलेक्टर चौहान ने मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कराया रेंडमाइजेशन
विधानसभा क्षेत्रवार हुआ ईवीएम-वीवीपैट का निर्धारण
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में खोले गए स्ट्रांग रूम
ग्वालियर : लोकसभा आम निर्वाचन में ग्वालियर जिले में उपयोग में लाई जाने वाली ईवीएम (इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन) और वीवीपैट का प्रथम रेण्डमाईजेशन गुरूवार को किया गया। यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के तहत मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने पूरी पारदर्शिता के साथ विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम रेण्डमाइजेशन कराया। इसके बाद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को ईवीएम वेयर हाउस व स्ट्रांग रूम का भ्रमण भी कराया।
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर से जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अभिलाषा जैन ने राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों एवं जिला निर्वाचन अधिकारी की सहमति के बाद ईवीएम रेण्डमाईजेशन की कार्रवाई पूर्ण की। इस अवसर पर अपर कलेक्टर अंजू अरुण कुमार एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव जैन सहित जिले के सभी सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।
प्रथम रेण्डमाईजेशन के बाद अब यह तय हो गया है कि कौन सी ईवीएम किस विधानसभा क्षेत्र में प्रयुक्त होगी। अगले रेण्डमाईजेशन में मतदान केन्द्रवार ईवीएम का निर्धारण होगा। प्रथम चरण के रेण्डमाईजेशन में जिले के हर विधानसभा क्षेत्र के कुल मतदान केन्द्रों से 20 – 20 प्रतिशत अधिक बैलेट व कंट्रोल यूनिट और 30 प्रतिशत अधिक वीवीपैट का रेण्डमाईजेशन किया गया है। ग्वालियर जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए कुल 1988 बैलेट यूनिट, इतनी ही कंट्रोल यूनिट और 2153 वीवीपेट का निर्धारण प्रथम रेण्डमाइजेशन में हुआ है। इनमें से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण को 321-321 बैलेट व कंट्रोल यूनिट एवं 348 वीवीपेट मिले हैं। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर को 362-362 बैलेट व कंट्रोल यूनिट एवं 392 वीवीपेट, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व को 382-382 बैलेट व कंट्रोल यूनिट एवं 414 वीवीपेट, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण को 298-298 बैलेट व कंट्रोल यूनिट एवं 323 वीवीपेट, विधानसभा क्षेत्र भितरवार को 319-319 बैलेट व कंट्रोल यूनिट एवं 345 वीवीपेट एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा (अजा) को 306-306 बैलेट व कंट्रोल यूनिट एवं 331 वीवीपेट का निर्धारण रेण्डमाइजेशन के बाद हुआ हैं।
ज्ञात हो जिले में कुल 1659 मतदान केन्द्र हैं। इनमे विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 14-ग्वालियर ग्रामीण में 268 मतदान केन्द्र, 15-ग्वालियर में 302 मतदान केन्द्र, 16-ग्वालियर पूर्व में 319 मतदान केन्द्र, 17-ग्वालियर दक्षिण में 249 मतदान केन्द्र, 18-भितरवार में 266 और विधानसभा क्षेत्र 19-डबरा (अजा) में 255 मतदान केन्द्र शामिल हैं।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने रेंडमाइजेशन के बाद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम सहित आचार संहिता से संबंधित प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी दी।
विधानसभा क्षेत्रवार स्ट्रांग रूम में रखी जाएँगी ईवीएम व वीवीपेट
रेण्डमाइजेशन की कार्यवाही पूर्ण होने बाद जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित ईवीएम वेयर हाउस पहुँचीं। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में उन्होंने वेयर हाउस एवं यहाँ विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम के ताले खुलवाए। साथ ही जानकारी दी रेण्डमाइजेशन द्वारा विधानसभा क्षेत्रवार निर्धारित ईवीएम व वीवीपेट अलग-अलग स्ट्रांग रूम में रखीं जाएँगी। इस प्रक्रिया के दौरान मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि स्ट्रांग रूम खोलने व बंद किए जाने के दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी सुनिश्चित की जाएगी।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24