• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Sunday, Dec 22, 2024

रायसेन में बारना में बाढ़, नाले में बहा स्कूली ऑटो...विदिशा में सडक़ों पर दो फीट पानी...निवाड़ी में मकान ढहा, दंपती और दो बच्चे दबे

by NewsDesk - 27 Jul 24 | 112

रायपुर समेत कई जिलों में जोरदार बारिश..एम्स में भरा पानी...कोंडागांव में दीवार गिरने से बच्चे की मौत; बेमेतरा में 3 दिन स्कूलों की छुट्टी

भोपाल/रायपुर। मप्र और छग में मानसून की बारिश अब परेशानी बन गई है। मप्र में मानसून एक्टिविटी की वजह से भोपाल, गुना, विदिशा और रायसेन में शुक्रवार सुबह से तेज बारिश हो रही है। विदिशा में सडक़ों पर 2 फीट पानी भर गया।रायसेन में भी सुबह से हो रही तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ आ गई। बाड़ी का रायसेन से संपर्क टूट गया। बेगमगंज में स्कूली बच्चों को छोडक़र लौट रहा एक ऑटो नाले में बह गया। उज्जैन और राजगढ़ में हल्की बारिश हो रही है। रतलाम में भारी बारिश का पानी घर-दुकानों में घुस गया। निवाड़ी के पृथ्वीपुर में मकान ढह गया। मलबे में पति-पत्नी और दो बच्चे दब गए। महिला और एक बच्चा गंभीर घायल हैं। वहीं छत्तीसगढ़ में रायपुर समेत कई जिलों में सुबह से जोरदार बारिश हो रही है। एम्स परिसर में पानी भर गया है। मौसम विभाग ने भी आज 16 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। बारिश के चलते बेमेतरा में कलेक्टर ने 3 दिन स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए हैं।

बारिश के दौरान कई जगह हादसों की भी खबरें हैं। कोंडागांव जिले में टॉयलेट की दीवार गिरने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। दल्लीराजहरा से अंतागढ की तरफ जा रही पैसेंजर ट्रेन ट्रैक पर गिरे बरगद के पेड़ से टकरा गई है। हादसे में ड्राइवर को चोट आई है। वहीं, गरियाबंद जिले के चलनापदर में बना नया चेक डैम 15 दिन में ही टूट गया। कोरबा की पितनी नदी में आई बाढ़ में एक गाय बह गई। जुलाई का बारिश का कोटा पूरा हो चुका है। प्रदेश में शुक्रवार सुबह तक 506.4 मिमी पानी बरस चुका है। मप्र में अब तक सामान्य 15.2 इंच बारिश हो चुकी है। यह एवरेज से 1 प्रतिशत ज्यादा है। प्रदेश के पश्चिमी हिस्से- भोपाल, इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, ग्वालियर-चंबल संभाग में एवरेज से 3 प्रतिशत ज्यादा पानी गिर चुका है जबकि पूर्वी हिस्से- रीवा, सागर, जबलपुर और शहडोल संभाग में 1 प्रतिशत कम बारिश हुई है। हालांकि, लगातार तेज बारिश होने से आंकड़ा बढ़ रहा है।

टीकमगढ़ में परकुलेशन टैंक बहा

टीकमगढ़ की ग्राम पंचायत मऊ बुजुर्ग में मनरेगा योजना के तहत बनाया गया परकुलेशन टैंक बारिश के पानी में बह गया। इसे चार लाख रुपए की लागत से बनाया गया था। जनपद पंचायत जतारा के सीईओ सिद्ध गोपाल वर्मा ने कहा- मामले की जांच कराई जाएगी। दोषियों के खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

मैहर में नदी में बहा ग्रामीण

मैहर के ग्राम डूडी में देर रात रपटा पार करने के दौरान एक ग्रामीण बह गया। अमदरा पुलिस और एसडीईआरएफ की टीम उसकी तलाश में जुटी है।

एमपी के बांधों का जलस्तर

बांध टैंक लेवल अभी जलस्तर कितना खाली

कोलार डैम, सीहोर 462.2 456.88 5.32

बाणसागर डैम, शहडोल 341.64 331.85 9.79

गांधीसागर डैम, मंदसौर 399.9 394.53 5.37

इंदिरा सागर डैम, खंडवा 262.13 249.77 12.36

ओंकारेश्वर डैम, खंडवा 196.6 194.48 2.12

मोहनपुरा डैम, राजगढ़ 398 394.7 3.30

गोपीकृष्ण सागर डैम, गुना 434 427.5 6.50

संजयसागर डैम, विदिशा 448.2 443.82 4.38

तिघरा डैम, ग्वालियर 225.55 221.28 4.27

टिल्लर डैम, शाजापुर 439.9 433 6.90

कलियासोत डैम, भोपाल 505.67 502.6 3.07

बरगी डैम, जबलपुर 422.76 415.65 7.11

कुंडालिया डैम, राजगढ़ 400 393.7 6.30

तवा डैम, नर्मदापुरम 355.4 349.42 5.98

नोट: आंकड़े मीटर में

Updates

+