- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Jan 05, 2025
by NewsDesk - 28 Mar 24 | 214
बैलेट पेपर से चुनाव कराने सभी कार्यकर्ता करें नामांकन
-कांग्रेस की जीत सुनिश्चित कराने छग के पूर्व सीएम बघेल ने दिया मंत्र
-एक सीट पर हुए 375 प्रत्याशी तो, ईवीएम की जगह लेगा बैलेट पेपर
दुर्ग। ऐसा लगता है कि छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ईवीएम का हल तलाश लिया है। यही वजह है कि वो पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए कह रहे हैं। उनका कहना है कि 375 से अधिक प्रत्याशी यदि एक लोकसभा सीट से हो जाते हैं तो फिर ईवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होंगे और तब कांग्रेस की जीत निश्चित ही होगी।
यहां बतलाते चलें कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के आमालोरी गांव में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस कार्यक्रम में राजनांदगांव से लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल भी मौजूद थे। यहां पर ईवीएम पर सवाल उठाते हुए पू्र्व सीएम बघेल ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव ईवीएम से नहीं होने देना चाहिए। दरअसल बैलेट पेपर से यदि चुनाव होते हैं तो भाजपा की असलियत सभी के सामने आ जाएगी। इस दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के नियम भी बतलाए। इसी बीच उन्होंने कहा कि यदि किसी सीट पर नाम वापसी के बाद 375 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह जाते हैं तो इस स्थिति में निर्वाचन आयोग को वहां बैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा। इसलिए आप सभी लोग चुनाव के लिए फार्म भरें। प्रत्येक लोकसभा सीट पर 375 से अधिक प्रत्याशी नाम वापसी के बाद रहने चाहिए, तभी बैलेट पेपर से चुनाव होंगे और तभी कांग्रेस की जीत भी सुनिश्चित हो सकेगी। इसके लिए कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने समस्त कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वो सभी लोकसभा सीटों में 375 से अधिक उम्मीदवार खड़े करने की कोशिश करेंगे। ऐसा करने से ईवीएम की सच्चाई भी अपने आप सामने आ जाएगी। उन्होंने दावा किया कि यदि ऐसा संभव हुआ तो निश्चित ही कांग्रेस सभी जगहों पर जीत दर्ज करेगी।
कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे पूर्व सीएम बघेल ने कहा कि हम पर व्यंग्य कसा जाता है और कहा जाता है कि जब चुनाव हार जाते हैं, तो ईवीएम पर सवाल उठाते हैं। जबकि सत्यता यह है कि कांग्रेस ने शुरू से ही स्टैंड ले रखा है कि चुनाव बैलेट से होना चाहिए, क्योंकि ईवीएम को हैक किया जा सकता है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24