• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

चुपचाप चीन की निजी यात्रा पर रवाना हुए पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ

by NewsDesk - 24 Apr 24 | 171

लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पांच दिवसीय ‘‘निजी यात्रा पर चीन रवाना हुए। शरीफ परिवार यात्रा को लेकर सार्वजनिक रूप से कुछ भी कहने से बचा रहा है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) ने बताया कि उसके सर्वोच्च नेता अपने पोते जुनैद सफदर और निजी कर्मचारियों के साथ लाहौर हवाई अड्डे से ‘चाइनीज सदर्न एयरलाइंस’ की उड़ान से एक निजी यात्रा पर चीन रवाना हुए।

पीएमएल-एन ने पूर्व पीएम शरीफ की चीन की पांच दिवसीय यात्रा के विस्तृत विवरण की जानकारी नहीं दी है। शरीफ चीन में चिकित्सकीय जांच कराएंगे और पंजाब में विकास परियोजनाओं के संबंध में कुछ चीनी कंपनियों के साथ बैठक करने वाले है। उनकी बेटी मरियम नवाज पंजाब की मुख्यमंत्री हैं।

बताया जा रहा है कि विदेश मंत्री इशाक डार भी उनके साथ यात्रा पर गए हैं। पीएमएल-एन हलकों में ये अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि शरीफ चीन में संभवत: किसी ‘‘विशेष काम’’ से गए हैं। शरीफ पहले कभी चिकित्सकीय कारणों से चीन नहीं गए। वह 2019 में चिकित्सकीय आधार पर ब्रिटेन गए थे और पाकिस्तान में इमरान खान की सरकार गिरने के बाद 2023 में लौटे थे। उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ केंद्र में छह दलों के गठबंधन का नेतृत्व कर रहे हैं।

Updates

+