- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 12 Feb 24 | 261
टप्पा तहसील मुरार में आयोजित हुआ शिविर और हितलाभ भी वितरित किए गए
ग्वालियर : केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि आम जनों के सपनों को पूरा करने के उद्देश्य से विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराकर उनके जीवन स्तर को ऊपर उठाने का कार्य किया जा रहा है। सिंधिया ने रविवार को मुरार के टप्पा तहसील परिसर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही।
केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आम लोगों के सपनों को पूरा करने का संकल्प लिया है और उस संकल्प को सिद्धि में परिवर्तित करने का कार्य कर रहे हैं। इसी उद्देश्य से देश भर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से आम जनों को शासन की योजनाओं का लाभ पहुँचाने का कार्य किया जा रहा है। शिविर में बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल, नगर निगम सभापति मनोज तोमर, नेता प्रतिपक्ष हरिपाल, भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि महेन्द्र यादव, रामबरन सिंह गुर्जर सहित पार्षदगण एवं बड़ी संख्या में नागरिक और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में लाभान्वित हितग्राही तोड़ाबाई और सुरेश आदिवासी ने अपनी जुबानी बताया कि उन्हें किस प्रकार शासन की योजनाओं का लाभ मिला और उनके जीवन में परिवर्तन आया है। तोड़ाबाई का कहना था कि वो लोहपीटा परिवार से है। उसे आवास का पट्टा और आवास बनाने के लिये धनराशि के साथ-साथ प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत ऋण और उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन प्राप्त हुआ है। सरकार की योजनाओं से उसके जीवन में अमूलचूल परिवर्तन आया है। इसी प्रकार सुरेश आदिवासी का भी कहना था कि सरकार की योजनाओं के माध्यम से उसे आवास का पट्टा और मकान बनाने के लिये ढ़ाई लाख रूपए की राशि प्राप्त हुई है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में बीज विकास निगम के अध्यक्ष मुन्नालाल गोयल ने कहा कि आम जनों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ देने के लिए शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों के माध्यम से अनेकों हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिला है।
भाजपा जिला अध्यक्ष अभय चौधरी ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार मिलकर आम जनों के जीवन को और बेहतर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियों को मिले। इसके लिये शिविरों का आयोजन कर लोगों को लाभान्वित किया जा रहा है। शिविर में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हितग्राहियों को लाभान्वित भी किया गया है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24