• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

जी7 में सुनक से खास अंदाज में मिलीं जॉर्जिया, बटोर रहीं सुर्खियां

by NewsDesk - 15 Jun 24 | 136

अपुलिया। इटली में आयोजित जी-7 सम्मेलन में शामिल होने पहुंचे देशों के राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत जिस अंदाज में इटली की प्रधानमंत्री ने किया वह अब चर्चा का विषय बन गया है। इस सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इटली पहुंचे हैं। इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी ने मेहमानों को स्वागत बहुत गर्मजोशी के साथ किया। उनका खास अंदाज सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल एक तरफ जहां पीएम मेलोनी ने भारतीय अंदाज में नमस्ते करके अनेक राष्ट्राध्यक्षों का स्वागत किया तो वहीं यूके के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक से जब वो मिलीं तो उनका अंदाज इतना खास था कि सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया। देखने वाले लोग इस वीडियो पर मीम्स बनाने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं। यहां बताते चलें कि इटली में तीन दिवसीय जी7 सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। इसमें शामिल होने यूके के पीएम ऋषि सुनक गुरुवार को ही इटली पहुंचे थे। इस बीच जब सुनक इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी के पास पहुंचे तो दोनों नेताओं ने एक दूसरे को किस करते हुए एक दूसरे की बाहें थाम बातों में मशरुफ हो गए। इस खास अंदाज वाले अभिवादन का वीडियो अब सोशल मीडया पर वायरल हो रहा है और यूजर्स मीम बनाने से चूक नहीं रहे हैं। यहां कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी से जोड़कर भी मीम बनाए हैं। उनके नमस्ते करने पर कुछ ने कहा कि मेलोनी पर भारतीय रंग चढ़ गया है और इसलिए वह नमस्ते करके भी नेताओं का स्वागत कर रही हैं। बहरहाल जिस गर्मजोशी से इटली की प्रधानमंत्री ने राष्ट्रध्यक्षों का स्वागत किया वह अंदाज सभी को लुभाया बहुत है।

Updates

+