- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Sunday, Dec 22, 2024
by NewsDesk - 27 Sep 24 | 323
ग्वालियर : श्री अग्रवाल महासभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस बार भी महाराजा अग्रसेन जी की जयंती के उपलक्ष्य में दिनांक 7 और 8 अक्टूबर क़ो दो दिवसीय विशाल एवं भव्य अग्रसेन मेला* जीवाजी क्लब में आयोजित किया जा रहा है।
महासभा के अध्यक्ष अशोक गोयल, महामंत्री नरेंद्र सिंघल, कोषाध्यक्ष महेन्द्र अग्रवाल, मेला संयोजक राकेश अग्रवाल , सह संयोजक रवि गर्ग तथा मीडिया संयोजक राजीव अग्रवाल ने प्रेस वार्ता में संयुक्त रूप से बताया कि
मेले में इस बार मुख्य आकर्षण *महाराजा अग्रसेन जी एवं उनके 18 पुत्रों का भव्य सजीव दरबार ,छप्पन भोग, 251 दीप थालियों से महाआरती* का रहेगा। दिनांक 7 अक्टूबर को दोपहर 2.30 से 6.30 बजे तक *महिलाओं की पांच प्रतियोगिताएं* जिसमें नानी दादी के मीठे एवं नमकीन व्यंजन, फलाहारी व्यंजन, बच्चों की डांस, रिश्तों की खट्टी-मीठी तकरार आदि प्रतियोगिताएं होंगी। इसके बाद सायं 7 बजे से भव्य *गरबा एवं डांडिया* की प्रस्तुति होगी।
मेले के दूसरे दिन 8 अक्टूबर को दोपहर 2.30 बजे से महिलाओं की चार प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें रंगोली, बच्चों की चित्रकला, बच्चों की फैंसी ड्रेस एवं महिलाओं की डांस प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। इसके बाद सायं 7बजे से मुख्य समारोह का शुभारंभ महाराजा अग्रसेन जी एवं कुलदेवी महालक्ष्मी जी का पूजन, छप्पन भोग एवं 251दीप थालियों से महाआरती करके किया जाएगा। समारोह में समाज की मेघावी प्रतिभाओं जिन्होंने उच्च शिक्षा/ प्रतियोगी परीक्षाओं (यूपीएससी, पीएससी, मेडिकल, आईआईटी, क्लेट, सीए, आईआईएम आदि ) में बेहतर प्रदर्शन किया हो ,का सम्मान किया जाएगा। इसके बाद मेले में सम्पन्न हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके अलावा मेले में महिलाओं के लिए निशुल्क मेहंदी, टैटू , प्रोटेट स्क्रैच, सेल्फी पोइंट पर निःशुल्क फोटो की सुविधा उपलब्ध रहेगी। मेले में सभी आगंतुक अग्र बंधुओं को महाराजा अग्रसेन जी की तस्वीर निःशुल्क प्रदान की जायेगी। इसके साथ ही महासभा के पदाधिकारियों ने 3 अक्टूबर को महाराजा अग्रसेन जयंती पर निकलने वाले चल समारोह को समाज के बंधुओं से सफल बनाने की अपील भी की है।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24