• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Tuesday, Dec 24, 2024

भव्यता के साथ 25 दिसम्बर को होगा ग्वालियर गौरव दिवस का आयोजन

by NewsDesk - 25 Dec 23 | 229

ग्वालियर। भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल विहारी वाजपेयी जी की जयंती के अवसर पर जिला प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा ग्वालियर गौरव दिवस समारोह का भव्य आयोजन किया जा रहा है। शहर के हृदय स्थल महाराज बाड़ा पर 25 दिसम्बर को सायं 6 बजे यह समारोह आयोजित होगा।

ग्वालियर गौरव दिवस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आगमन भी प्रस्तावित है। समारोह में देश की सुविख्यात गायिका मैथली ठाकुर भजन एवं लोकगीतों की प्रस्तुति देंगी। ग्वालियर को गौरवान्वित करने वाली ग्वालियर की पाँच विभूतियों को इस अवसर पर ग्वालियर गौरव दिवस सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

ग्वालियर गौरव सम्मान से सम्मानित होने वाली विभूतियों सर गंगाराम हॉस्पिटल नईदिल्ली में सेवाएँ दे रहे वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. मुकुन्द खेतान, अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी एवं कोच शिवेन्द्र सिंह राठौर, शिक्षाविद एवं साहित्यका जगदीश तोमर, ग्वालियर सांगीतिक घराने के प्रख्यात शास्त्रीय गायक उमेश कंपू वाले एवं स्वर्ग सदन संस्था के विकास गोस्वामी शामिल हैं।

Updates

+