- trending-title
- ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
- Friday, Dec 27, 2024
by NewsDesk - 08 May 24 | 132
नई दिल्ली । बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कोविड वैक्सीन पर सवाल उठाते हुए कहा कि उनके हार्ट अटैक का ताल्लुक कोरोना वैक्सीन से हो सकता है। शॉकिंग दावा करते हुए एक्टर श्रेयस तलपड़े ने कहा कि वो इस बात को नकार नहीं सकते कि कोरोना की वैक्सीन का उनके हार्ट अटैक से कोई ताल्लुक नहीं है।
एक्टर आगे कहते हैं, ‘मैं महीने में सिर्फ एक-दो बार ड्रिंक करता हूं। तंबाकू नहीं खाता और कोई नशा भी नहीं करता। हां, मेरा कोलेस्ट्रॉल लेवल थोड़ा हाई था, लेकिन मुझे बताया गया था कि आज के दौर में वो बिलकुल नॉर्मल है’।‘गोलमाल’ एक्टर श्रेयस तलपड़े आगे कहते हैं, ‘मुझे बीपी या शुगर की कोई बीमारी नहीं है, तो फिर मुझे अचानक हार्ट अटैक आने की कोई तो वजह होगी?’। एक्टर ने आगे बताया कि इतना ध्यान रखने के बाद जब उन्हें हार्ट अटैक आया तो इसके पीछे और कोई वजह जरूर होगी और मैं इस थ्योरी को नकार नहीं सकता’। एक्टर ने कहा कि जब से कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठ रहे हैं, उन्हें अंदेशा हो रहा है कि उनके हार्ट अटैक के पीछे की वजह वैक्सीन हो सकती है। इन सब कारणों को ध्यान में रखते हुए एक्टर ने वैक्सीन पर अधिक रिसर्च करने की इच्छा जताई है। वह कहते हैं, ‘हमें नहीं मालूम कि वैक्सीन के नाम पर हमारे शरीर में क्या डाला गया है।
हम सब ने तो वैक्सीन कंपनी पर भरोसा जताया था। जब तक मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है कि वैक्सीन ने हमारे शरीर पर कैसा रिएक्ट किया तब तक कुछ भी कहना बेकार है, इसलिए मैं जानना चाहता हूं कि वैक्सीन का मेरी बॉडी पर क्या असर हुआ’। बता दें कि पिछले साल बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े के लिए काफी मुश्किलों भरा रहा था। श्रेयस तलपड़े को पिछले साल हार्ट अटैक आया था जिसके बाद वह काफी समय तक हॉस्पिटल में भर्ती थे। एक्टर ने बताया था कि वो ‘क्लिनिकली डेड’ हो गए थे। हालांकि अब वह ठीक हो रहे हैं।
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24
by NewsDesk | 28 Sep 24