• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Monday, Dec 23, 2024

हेमंत सोरेन फिर बने झारखंड के मुख्यमंत्री, राजभवन में ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

by NewsDesk - 05 Jul 24 | 103

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन तीसरी बार मुख्यमंत्री बन गए हैं। गुरुवार शाम 5 बजे उन्होंने राजभवन पहुंच झारखंड के मुख्यमंत्री के पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को शपथ दिलाई।

झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन आज गरुवार शाम 5 बजे राजभवन पहुंच झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। गौरतलब है कि हेमंत सोरेन हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुए हैं। उन्होंने बाहर आते ही मुख्यमंत्री बनने के लिए जरुरी कार्रवाई की और जैसा कि पहले कहा जा रहा था कि वो 7 जुलाई को शपथ लेंगे, लेकिन राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन द्वारा सूबे में सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किए जाने के बाद हेमंत सोरेन ने आज ही शपथ ले ली है। दरअसल जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने फैसला लिया कि हेमंत सोरेन गुरुवार यानी आज ही शपथ लेंगे।

Updates

+