• trending-title
  • ऋचा का कातिलाना अंदाज और पोज़ बहुत पसंद आया फैंस को
  • Thursday, Dec 26, 2024

छत्तीसगढ़ में भीषण सडक़ हादसा, गहरी खाई में पिकअप पलटने से 18 लोगों की मौत

by NewsDesk - 21 May 24 | 175

रायपुर । छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में सोमवार को हुए सडक़ हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से 12 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बैगा आदिवासी जंगल से पारंपरिक तेंदूपत्ता लेकर घर लौट रहे थे। बहपानी इलाके के पास पिकअप गाड़ी रास्ते में अनियंत्रित होकर 20 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी घायल हो गए। पिकअप में 25 से 30 लोग सवार थे। सभी कुई के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह मामला पंडरिया के कुकदूर थाने का इलाके का है।

एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि मरने वालों में 16 महिलाएं शामिल हैं। घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया है। हादसे के दौरान पिकअप में 25 लोग सवार थे। सभी लोग तेंदूपत्ता तोडक़र गांव लौट रहे थे। पुलिस के दावों से उलट ग्रामीणों का कहना है कि हादसे के समय पिकअप में 30 से 35 लोग सवार थे। ब्रेक फेल होने से हादसे की आशंका है। बताया जा रहा वाहन में सवार सभी लोग सेमहारा गांव से पिकअप में सवार होकर निकले थे। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे गांव लौट रहे थे। पुलिस के पहुंचने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Updates

+